Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें सागरपुर की रहने वाली 7 साल की मासूम रिया की भी जान चली गई.

यमुना की सफाई का काम शुरू यमुना की सफाई का काम शुरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें सागरपुर की रहने वाली 7 साल की मासूम रिया की भी जान चली गई. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें..

Advertisement

दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए पहुंच गईं बड़ी-बड़ी मशीनें, LG बोले- जो वादा किया वो निभाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है. एलजी ने बताया कि पीएम ने जो वादा किया था उसपर काम शुरू भी हो गया है. बीते दिनों उन्होंने मुख्य सचिव से बात की थी और इसपर तेजी से काम करने को लेकर चर्चा की थी.

बंगाल बम ब्लास्ट केस: NIA कोर्ट में 2 आरोपी दोषी करार, 10 साल की सजा का ऐलान

पश्चिम बंगाल में साल 2021 में हुए जग्गादल बम ब्लास्ट केस में शामिल दो लोगों को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. कोलकाता की एक विशेष एनआईए अदालत ने चांद उर्फ ​​आरिफ अख्तर और राहुल पासी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इन तीनों को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इन्होंने 8 सितंबर, 2021 को उत्तर 24 परगना जिले के जग्गादल में पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के कार्यालय के गेट पर तीन बम फेंके थे.

Advertisement

हाथों में हथकड़ी, पैरों में थी जंजीर... अमेरिका से दूसरी फ्लाइट में अमृतसर डिपोर्ट हुए अवैध प्रवासी ने सुनाई आपबीती

अमेरिका से निर्वासित हुए अवैध अप्रवासियों का दूसरी खेप शनिवार रात अमृतसर पहुंच चुकी है. अमेरिकी सैन्य विमान में सवार एक भारतीय निर्वासित व्यक्ति ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी. यह दावा उस घटना के ठीक एक सप्ताह बाद किया गया है, जब निर्वासित लोगों के पहली खेप ने भी ऐसी ही शिकायतें की थीं, जिसके बाद देश में काफी हंगामा मच गया था. यहां तक कि संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इस मामले में जवाब देना पड़ा था.

पिता का छूटा हाथ, भीड़ देख किनारे हुई बच्ची, फिर धक्का लगने से सिर में घुसी लोहे की रॉड... दिल्ली भगदड़ की दर्दनाक कहानी 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें सागरपुर की रहने वाली 7 साल की मासूम रिया की भी जान चली गई. मौत के उस दर्दनाक मंजर को याद करते हुए उसके पिता ओपिल सिंह भावुक हो गए और रुंधे गले से बताया कि प्लेटफार्म नंबर 14 पर भगदड़ कैसे मची.

Advertisement

'शांति और न्याय के लिए व्यापक रोडमैप तैयार करे सरकार', मणिपुर के 10 कुकी विधायकों की केंद्र से अपील

मणिपुर में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के 10 कुकी विधायकों ने एक बयान जारी कर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. विधायकों ने कहा कि वे केंद्र द्वारा उठाए गए कदम 'राजनीतिक संकट के समाधान के लिए समयबद्ध वार्तापूर्ण समझौते' की प्रक्रिया शुरू करने का स्वागत करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement