
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. मिल्कीपुर उपचुनाव में एक ही समुदाय तीन उम्मीदवार होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. असल में, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी पासी जाति के उम्मीदवार को भी टिकट दे दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. सऊदी अरब के मक्का में हर साल लाखों की संख्या में मुसलमान हज के लिए जाते हैं. पिछले साल भीषण गर्मी की वजह से 1,300 हाजियों की मौत हो गई थी जिसे लेकर सऊदी अरब को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. पढ़ें गुरुवार की पांच बड़ी खबरें...
1. चेहरे पर घबराहट, कंधे पर बैग... 6 सेकेंड का वो Video जिसमें भागता दिखा सैफ पर हमला करने वाला
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है. आरोपी सीढ़ियों से भागता सीसीटीवी में कैद हुआ है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं.
2. नशे में धुत सरकारी अधिकारी ने तीन लड़कियों को कुचला, एक की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
3. मिल्कीपुर में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ तो कौन पड़ेगा भारी - BJP या समाजवादी पार्टी?
मिल्कीपुर उपचुनाव में एक ही समुदाय तीन उम्मीदवार होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. असल में, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी पासी जाति के उम्मीदवार को भी टिकट दे दिया है.
समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पहले से ही उम्मीदवार बना रखा था. बीजेपी ने भी उसी बिरादरी से आने वाले चंद्रभान पासवान को टिकट दे दिया है.
4. दिल्ली चुनाव: BJP की एक और लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, सौरभ भारद्वाज के सामने महिला कैंडिडेट
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 9 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश सीट से AAP सरकार के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने महिला को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने यहां से शिखा राय को मैदान में उतारा है. वहीं दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को टिकट दिया गया है.
5. हज में 1,300 लोगों की मौत से सऊदी ने सीखा सबक? इस साल गर्मी से हाजियों को कैसे बचाएंगे MBS
इस्लामिक देश सऊदी अरब के मक्का में हर साल लाखों की संख्या में मुसलमान हज के लिए जाते हैं. पिछले साल भीषण गर्मी की वजह से 1,300 हाजियों की मौत हो गई थी जिसे लेकर सऊदी अरब को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी कि उसने गर्मी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए. इस साल का हज भी पिछले साल की ही तरह जून में होने वाला है जिसे लेकर सऊदी अरब की चिंताएं अभी से बढ़ गई है. एक्सपर्ट्स भी सलाह दे रहे हैं कि सऊदी अधिकारियों को आधुनिक तरीके से हज की तैयारियां करनी चाहिए ताकि हाजियों को गर्मी से बचाया जा सके.