
यूपी के झांसी के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 16 की हालत गंभीर है. सीएम योगी ने इस अग्निकांड पर 12 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है. मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां ओवरटेक करते हुए क्रेटा ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई. भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें
झांसी: नर्स ने माचिस की तीली जलाई और वार्ड में भभक पड़ी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था आग बुझाने वाला सिलेंडर
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार देर रात लगी आग में 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. इस दौरान 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी लेकिन अब अलग खबर सामने आ रही है. झांसी अग्निकांड प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और जैसे ही माचिस जली, पूरे वार्ड में आग लग गई.
बिजनौर: ओवरटेक करते हुए क्रेटा ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक एक कार और टेंपो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ जिसमें कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी. मरने वालों में छह लोग एक ही परिवार के थे.जानकारी के मुताबिक, बिजनौर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी थी. ऑटो में 7 लोग सवार थे और हादसे में सभी की मौत हो गई. क्रेटा कार ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते वक्त टेंपो में जोरदार टक्कर मारी थी.
बदला नाम-हुलिया, मौज काट रहा 26/11 का मास्टरमाइंड लखवी... चैम्पिंयस ट्रॉफी से पहले PAK बेनकाब
जो सुधर जाए वो पाकिस्तान नहीं. जी हां. पाकिस्तान चाहता है कि भारत उसके यहां ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आए. भारत को मनाने के लिए वो तमाम तरह के ऑफर दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ उसके आतंकवादी उन्हीं शहरों में खुलेआम घूम रहे हैं. जहां पर वो भारतीय टीम को मैच खेलने के लिए बुलाना चाहता है. आजतक की टीम ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का एक ऐसा वीडियो ढूंढ निकाला है. जिसने पाकिस्तान के सभी झूठों को बेनकाब कर दिया है
Moody's On India GDP: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई गुड न्यूज... इस रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी
मोदी सरकार (PM Modi Govt) के लिए विदेश से गुड न्यूज आई है. भले ही देश में महंगाई (Inflation) बढ़ गई है, लेकिन इसके बावजूद दिग्गज रेटिंग एजेंसियां भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के प्रति पॉजिटिव बनी हुई हैं. वैश्विक कंपनी मूडीज रेटिंग्स (Moody's Ratings) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन इकोनॉमी शानदार ग्रोथ के साथ 'स्वीट स्पॉट' में है. इसके साथ ही एजेंसी ने जीडीपी ग्रोथ में तेजी का अनुमान जाहिर किया है.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात... संजू सैमसन ने भी बना दिया महाकीर्तिमान, देखें पूरी लिस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर (शुक्रवार) को जोहानिसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 135 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने अफ्रीकी टीम के सामने 284 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन वह 18.2 ओवरों में 148 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. तिलक वर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.