
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है, लेकिन इससे पहले हरियाणा सरकार ने शपथ ग्रहण का विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें पीएम मोदी और नायब सैनी की तस्वीर है. वहीं, एलन मस्क के नाराजगी जताने के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्पेक्ट्रम का आवंटन अलग तरीके से होगा. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. अमित शाह की बैठक से पहले ही अखबारों में छप गया सैनी की फोटो के साथ शपथ का विज्ञापन
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है. लेकिन इससे पहले ही आज अखबारों में हरियाणा सरकार का विज्ञापन चर्चा में आ गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नायब सैनी की तस्वीर है और मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही समय- तारीख और जगह भी बताई गई है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी.
2. एलन मस्क ने जताई नाराजगी... तो सरकार ने ले लिया ये बड़ा फैसला, अब ऐसे होगा स्पेक्ट्रम आवंटन
मोदी सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलमी (Spectrum Allocation) के प्रोसेस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा स्पेक्ट्रम नीलमी प्रक्रिया पर भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से की जा रही नीलामी प्रोसेस की पैरवी पर आपत्ति जताने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने घोषणा करते हुए कहा कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम को प्रशासनिक तरीके से आवंटित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव टाल दिया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सपा मुखिया ने कहा कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है.
पिछले दिनों खराब वायु गुणवत्ता झेलने के बाद मंगलवार को दिल्लीवालों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी लेकिन आज (बुधवार), 16 अक्टूबर, 2024 को एक बार फिर हवा का स्तर बिगड़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत एक्यूआई फिर 200 के पार मापा गया. बता दें कि कल ही हवा के स्तर में सुधार होकर AQI 198 के साथ "मध्यम" श्रेणी में पहुंचा था.
5. 'ट्रूडो सरकार के आरोप बेहद गंभीर...', भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. अब इसमें अमेरिका की एंट्री भी हो गई है. अमेरिका का कहना है कि कनाडा के आरोप गंभीर हैं और भारत को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने साफ कर दिया है कि कनाडा के आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम चाहते थे कि भारत सरकार कनाडा और उसकी जांच में सहयोग करे. लेकिन भारत ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना.