Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफे का ऐलान किया था जिसके बाद वह पार्टी नेताओं संग आज कई बैठकें करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी करने के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

इस्तीफे की घोषणा के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कई बैठकें करेंगे जिसमें भावी सीएम के नाम पर मंथन किया जाएगा. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फोकोर्स पर एक 47 से गोलीबारी की गई है. गोलीबारी करने वाले एस संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है.ढाका विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो भारत विरोधी है.  उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ परमाणु संधि करनी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों में अभ्यास में जुटी हुई है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

फाइल साइन पर पाबंदी, सीएम दफ्तर में एंट्री पर बैन... सुप्रीम कोर्ट की वो शर्तें जिनके बाद केजरीवाल को लेना पड़ा इस्तीफे का फैसला 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो दो दिन में सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दे देंगे. उनके इस फैसले ने कई अटकलों को हवा दी है. लिहाजा सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि आखिर केजरीवाल ने जमानत मिलने के बाद इस्तीफे का फैसला क्यों लिया. जबकि वह 156 दिन तक जेल में थे और विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.इस बात की भी चर्चा है कि केजरीवाल के इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट की वो बंदिशें भी हो सकती हैं जो जमानत देते वक्त कोर्ट ने उनपर लगाई थीं.

फायरिंग की आवाज, AK-47 वाली साजिश और चुनाव के बीच टारगेट पर ट्रंप... फ्लोरिडा गनशॉट केस की जानिए हर एक डिटेल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के पास गोलियों की आवाजें सुनाई दी. वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ही ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे. कहा जा रहा है कि निशाने पर ट्रंप थे. लेकिन इस घटना में ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एफबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास के तौर पर इस घटना की जांच कर रही है.जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. इस घटना का पता लगते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें तुरंत क्लब के होल्डिंग रूम में ले गए. हमलावर दरअसल ट्रंप से 275 से 450 मीटर की दूरी पर था.

Advertisement

'भारत की मानसिकता बदलने का एकमात्र तरीका, PAK से परमाणु समझौता करे बांग्लादेश', बांग्लादेशी प्रोफेसर की भड़काने वाली थ्योरी 
शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से देश सुर्खियों में बना हुआ है. अब ढाका विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो भारत विरोधी है. बयान सुनकर ऐसा लगता है कि बांग्लादेश भारत से दुश्मनी और पाकिस्तान से दोस्ती की तरफ आगे बढ़ रहा है. ढाका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने एक सेमिनार के दौरा बांग्लादेश के लिए न्यूक्लियर हथियारों की बात की और भारत को एक बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा, "हमें पाकिस्तान के साथ परमाणु संधि करनी होगी. पाकिस्तान, बांग्लादेश का सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद सुरक्षा सहयोगी है. यह वही बात है, जिस पर भारतीय हमें विश्वास नहीं कराना चाहते."

लखनऊ में 'डिजिटल तांत्रिक' ने बिजनेसमैन से ठग लिए 65 लाख, व्यापार में फायदे का दिया झांसा 
डिजिटल अरेस्ट की कई घटनाएं हाल फिलहाल में आपने सुनी होंगी. लेकिन 'डिजिटल तांत्रिक' के बारे में शायद ही आपने सुना हो. लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से आया है, जहां एक डिजिटल तांत्रिक ने काले जादू का डर दिखाकर शेयर कारोबारी से 65 लाख रुपये हड़प लिए हैं. अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

IND vs BAN 1st Test Chennai: इस मैदान पर टीम इंडिया का धांसू है रिकॉर्ड, अब बांग्लादेश की खैर नहीं! देखें आंकड़े 
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सत्र शुरू होने जा रहा है. भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी थी. दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश भी रविवार (15 सितंबर) को चेन्नई पहुंच गई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement