
अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह के साथ पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर सुंदर भाटी का नाम जुड़ रहा है. दोनों की जेल में मुलाकात हुई थी. वहीं, 10 महीने की सजा काटने के बाद जेल से छूटे नवजोत सिंह सिद्धू के घर की छत पर नकाब में अनजान शख्स के दिखने से हड़कंप मच गया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. अतीक-अशरफ की हत्या में आया सुंदर भाटी का नाम! कौन है ये गैंगस्टर, क्या है मर्डर से कनेक्शन?
अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. इस मामले में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब यह बात सामने आई है कि वारदात में शामिल सनी सिंह का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन रहा है. बताया जा रहा है कि हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान सनी सिंह सुंदर का करीबी हो गया था. इसके बाद जेल से छूटते ही सनी उसके लिए काम करने लगा था.
2. अतीक-अशरफ की हत्या के बाद कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा स्थगित, लगा रह गया पंडाल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में होने जा रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंतकथा को स्थगित कर दिया गया है. कानून व्यवस्था और उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के चलते जिलाधिकारी नेहा जैन ने इस संबंध में आदेश दिए. पता हो कि प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े, इसलिए सभी जिलों में धारा 144 लागू है.
3. 'मेरे मित्र अशोक गहलोत...', PM के संबोधन पर बोले राजस्थान CM- मोदी के भाषणों की चालबाजी समझता हूं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाषणों में इस्तेमाल की जाने वाली चालबाजी को समझते हैं, क्योंकि वह लंबे समय से राजनीति में हैं. राजस्थान कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि मोदी अपने भाषण की शुरुआत 'मेरे मित्र अशोक गहलोत' के साथ करेंगे और फिर मेरी सरकार की कड़ी आलोचना करेंगे. उन्होंने इसे उनकी चतुराई बताया.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 35 साल पुराने रेड रेज के एक मामले में 10 महीने की सजा काटने के बाद 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी है, जिसका पिछले हफ्ते ही उनकी पत्नी ने विरोध किया था. अब सिद्धू ने दावा किया कि एक संदिग्ध शख्स उनके घर की छत तक पहुंच गया, हालांकि अलार्म बजाने पर वह भाग निकला.
5. आखिरी पांच ओवर्स की कहानी... जिसमें शिमरॉन हेटमायर ने गुजरात टाइटन्स से छीन लिया मैच
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में शिमरॉन हेटमायर ने कमाल की बैटिंग की और राजस्थान की जीत के हीरो रहे. हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे.