
नेपाल से 5 टन सस्ता टमाटर भारत पहुंच चुका है. इसे आज से कई शहरों में बेचा जाएगा. इसकी कीमत 50 रुपए किलो होगी. वहीं, कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंदू धर्म को इस्लाम से पुराना बताया है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. नेपाल से पहुंच चुका है 5 टन सस्ता टमाटर, मिलेगा केवल 50 रुपये किलो, आज से बिकेंगे इन शहरों में
भारत के उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर टमाटर मुहैया कराने के लिए सरकार अन्य घरेलू उत्पादक राज्यों के साथ नेपाल से टमाटर आयात कर रही है. इसमें से 5 टन नेपाली टमाटर भारत पहुंच चुका है. जिसकी बिक्री गुरुवार 17 अगस्त यानी आज से उत्तर प्रदेश में 50 रुपये प्रति किलो के भाव की जाएगी.
2. 'हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना, पहले हिंदू ही थे मुसलमान', गुलाम नबी आजाद का Video वायरल
कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे.
3. BJP नेता सना खान की मर्डर मिस्ट्री उलझी! भाई ने मानने से किया इनकार तो फिर किसकी थी लाश?
महाराष्ट्र की BJP नेता सना खान की मर्डर मिस्ट्री सुर्खियों में है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में सना खान की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी गई थी. इसके बाद से पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी. इसी बीच मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक लड़की की लाश मिली है. इस लाश को देखने के बाद सना खान के भाई ने कहा कि ये लाश बहन की नहीं है. सवाल है कि फिर ये लाश किसकी है?
4. दिल्ली पर I.N.D.I.A. में संग्राम... अलका लांबा के बयान पर कांग्रेस की सफाई, अब क्या करेगी AAP?
दिल्ली कांग्रेस की बैठक के बाद जब दिल्ली कांग्रेस के नेता बाहर आए तो साफ कह दिया कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और बैठक में आम आदमी पार्टी से गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है. उधर, जब कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान आए तो आम आदमी पार्टी की ओर से भी कह दिया गया है कि फिर मुंबई में होने वाली महागठबंधन की बैठक में जाने का कोई मतलब नहीं है.
पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर हमला हुआ है. फैसलाबाद में इस्लाम की पवित्र पुस्तक जलाने के आरोप में भीड़ ने चर्चों पर अटैक किया है. वहां तोड़फोड़ और आगजनी की है. ईसाई समुदाय के घरों को भी तोड़ा है. घटना को लेकर पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने निंदा की है. अमेरिका ने कहा है कि हिंसा या हिंसा की धमकी कभी भी स्वीकार्य नहीं है.