
रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट कर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए. रूस की जेल में सजा काट रहे विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मिलने साल्ट लेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें...
1. रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, क्या 10 खिलाड़ियों के साथ भारत खेलेगा राजकोट टेस्ट, ये हैं नियम
राजकोट टेस्ट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं, वजह है फैमिली इमरजेंसी. दरअसल, अश्विन की मां चित्रा की तबीयत खराब है. इस वजह से वह तीसरे टेस्ट मैच के बीच से बाहर हुए हैं. इस बात की पुष्टि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की. ऐसे में अश्विन के बगैर क्या टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरेगी. आइए आपको बताते हैं.
2. 'नवलनी की हत्या के लिए केवल पुतिन जिम्मेदार', रूसी राष्ट्रपति के कट्टर विरोधी की मौत पर भड़के बाइडेन
रूस की जेल में सजा काट रहे विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई है. नवलनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है. बाइडेन ने कहा कि एलेक्सी नवलनी पुतिन सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और हिंसा तथा अन्य सभी बुरे कामों के खिलाफ बहादुरी से खड़े होकर लड़ रहे थे.
3. अस्पताल में भर्ती बंगाल बीजेपी चीफ से मिले सौरव गांगुली, 2024 चुनाव को लेकर लगने लगीं अटकलें
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मिलने साल्ट लेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे. संयोग से सौरव गांगुली की मां भी कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ही भर्ती थीं. उनको देखने पहुंचे सौरव ने सुकांत मजूमदार से भी मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से उनकी मुलाकात के बाद बंगाल के सियासी गलियारों में एक बार फिर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं.
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 17 फरवरी से एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों पर नजर आएगा. इसके असर से, उत्तर पश्चिम के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
5. पाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर हुई इमरान की पार्टी PTI, विपक्ष में बैठने का किया ऐलान