Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बिहार के सीवान में भी उतनी ही तीव्रता (4.0) का भूकंप महसूस किया गया है. 'वर्क प्लेस पर सीनियर्स की डांट-फटकार को 'इरादतन अपमान' मानकर उसपर आपराधिक एक्शन नहीं लिया जा सकता है.' ये बातें सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कही हैं. वहीं, दुनिया के पहले घोषित समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स (Muhsin Hendricks) की दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता. (फाइल फोटो) जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि अयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है. देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बिहार के सीवान में भी उतनी ही तीव्रता (4.0) का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप के कारण सीवान के लोग दहशत में आ गए.  'वर्क प्लेस पर सीनियर्स की डांट-फटकार को 'इरादतन अपमान' मानकर उसपर आपराधिक एक्शन नहीं लिया जा सकता है.' ये बातें सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कही हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल अरबपति निकला. जांच एजेंसी ने अब तक मित्तल की कमाई से 205 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है. वहीं, दुनिया के पहले घोषित समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स (Muhsin Hendricks) की दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पढ़ें सोमवार का पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को ले सकते हैं शपथ, रेस में आगे चल रहे ये 6 नाम

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि अयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है.

2. Earthquake in Siwan: बिहार के सीवान में भी दिल्ली जितनी तीव्रता वाला भूकंप, दहशत में आ गए लोग

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बिहार के सीवान में भी उतनी ही तीव्रता (4.0) का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप के कारण सीवान के लोग दहशत में आ गए. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी.

Advertisement

3. 'वर्कप्लेस पर सीनियर की डांट क्रिमिनल एक्ट नहीं...', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कर्मचारी की याचिका

'वर्क प्लेस पर सीनियर्स की डांट-फटकार को 'इरादतन अपमान' मानकर उसपर आपराधिक एक्शन नहीं लिया जा सकता है.' ये बातें सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कही हैं. सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों को अपराध के दायरे में लाने पर गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं. ऐसा करने से ऑफिस का अनुशासनपूर्ण माहौल प्रभावित हो सकता है.

4. सरकारी इंजीनियर के 6 ठिकानों पर छापे... अब तक 17 प्लॉट, ₹50 लाख कैश और 18 बैंक अकाउंट मिले, 3 लॉकर आज खुलेंगे

एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल अरबपति निकला. जांच एजेंसी ने अब तक मित्तल की कमाई से 205 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और हरियाणा के फ़रीदाबाद स्थित मित्तल के छह ठिकानों से 17 प्लॉट के अलावा 50 लाख रुपया नकद मिले हैं.

5. दुनिया के पहले घोषित समलैंगिक इमाम की हत्या, दक्षिण अफ्रीका में कार के अंदर मारी गई गोली

दुनिया के पहले घोषित समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स (Muhsin Hendricks) की दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा में इमाम एक शख्स के साथ कार में थे, तभी एक व्हीकल उनके सामने आकर रुका और बाहर निकलने के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया और कार पर गोलियां चला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement