
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. वहीं, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची गई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. इसके अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. और उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दो महीने बाद एक नया मोड़ आया है. पढ़िए शुक्रवार, शाम की 5 बड़ी खबरें...
1- महिलाओं को 2500, फ्री सिलेंडर, 5 रुपये में भरपेट भोजन... दिल्ली चुनाव के लिए BJP के 10 बड़े वादे
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है.
2- 'मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ', दर्द में चीखे एक्टर, ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई की है. रिंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तहसील में प्याज के रुपये ना मिलने से नाराज किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और आत्मदाह की धमकी दी.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दो महीने बाद एक नया मोड़ सामने आया है. एक वायरल वीडियो में खुद को संभल का निवासी बताने वाले आकिल नाम का युवक ने पाकिस्तानी मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा से ऑनलाइन बातचीत की.