Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना लागू नहीं करने के लिए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और सत्ता में आने पर इसे लागू करने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है.

ताजा खबर ताजा खबर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. वहीं, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची गई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. इसके अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. और उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दो महीने बाद एक नया मोड़ आया है. पढ़िए शुक्रवार, शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- महिलाओं को 2500, फ्री सिलेंडर, 5 रुपये में भरपेट भोजन... दिल्ली चुनाव के लिए BJP के 10 बड़े वादे

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है.

2-  'मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ', दर्द में चीखे एक्टर, ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे.

3- Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर र‍िंकू स‍िंह की हुई सगाई, समाजवादी पार्टी की इस सांसद से होगी शादी

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई की है. र‍िंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं.

4- महाराष्ट्र: प्याज के रुपये ना मिलने पर किसानों ने किया हंगामा, पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्मदाह की धमकी

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तहसील में प्याज के रुपये ना मिलने से नाराज किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और आत्मदाह की धमकी दी. 

5- संभल हिंसा: पाकिस्तानी मौलवी से ऑनलाइन कॉल का वीडियो वायरल, युवक ने पूछा- क्या हिंसा में मरने वाले शहीद हैं?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दो महीने बाद एक नया मोड़ सामने आया है. एक वायरल वीडियो में खुद को संभल का निवासी बताने वाले आकिल नाम का युवक ने पाकिस्तानी मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा से ऑनलाइन बातचीत की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement