Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है. बताया जा रहा है फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की गई है. दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. नवीन जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है. बताया जा रहा है फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की गई है. दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. नवीन जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. भारत और चीन लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के मुद्दे को लेकर एक बार फिर रविवार को बातचीत की मेज पर आएंगे. आज दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की 16वें दौर की मीटिंग होगी. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

IndiGo विमान की कराची में Emergency Landing, शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट

पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है. बताया जा रहा है फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की गई है. तकनीकी खराबी की सूचना के बाद क्रू मेंबर्स ने विमान की इमजरेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमान से हैदराबाद लाया जाएगा. बता दें कि दो सप्ताह में कराची में भारतीय विमान की ये दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है.
 

पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला, परिवार की जान को बताया खतरा


दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. नवीन जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हमले को अपने परिवार की सुरक्षा से जोड़ते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि इस्लामिक जिहादियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है. बता दें कि 29 जून को भी नवीन जिंदल ने ट्वीट कर जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर नवीन जिंदल विवादों में रहे थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

Advertisement

India-China commander level talks: लद्दाख में आज फिर बातचीत की मेज पर आएंगे भारत-चीन, इंडिया बना सकता है ये दबाव


India-China commander level talks: भारत और चीन लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के मुद्दे को लेकर एक बार फिर रविवार को बातचीत की मेज पर आएंगे. आज दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की 16वें दौर की मीटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक ये अहम बैठक चुशूल मोल्दो में होने जा रही है. भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच पिछली बातचीत 11 मार्च को हुई थी.

कानून से जुड़ा ये सिस्टम देश के 350 जिलों में जल्द होगा लागू, जस्टिस ललित ने कही ये बात


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज और नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) ने कहा कि जल्द ही देश के कम से कम 350 जिलों में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal aid defense counsel system) लागू की जाएगी.

UP: 11 IPS अफसरों के तबादले, SP कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाकर वेटिंग में डाला

उत्तर प्रदेश में शासन की ओर से रविवार को 11 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाया गया है. फिलहाल उन्हें नई जगह पर नियुक्ति नहीं दी गई है. उन्हें वेटिंग में रखा गया है. वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement