
लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे. लेकिन इन दोनों प्रदेशों की मतगणना की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब वोटों की गिनती 2 जून को होगी. वहीं, एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं, महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मुश्किलों में घिर गए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीख बदली, अब इस डेट को होगी काउंटिंग
लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे. लेकिन इन दोनों प्रदेशों की मतगणना की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब वोटों की गिनती 2 जून को होगी. जबकि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, दोनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 02 जून 2024 को समाप्त हो रहा है.
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा किया जारी, SC ने दिया था आदेश
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा सीलबंद कवर के तहत जमा किए गए चुनावी बांड विवरण सार्वजनिक कर दिया है. माना जा रहा है कि विवरण 12 अप्रैल, 2019 से पहले की अवधि से संबंधित हैं. इस तारीख के बाद के चुनावी बांड विवरण पिछले सप्ताह चुनाव पैनल द्वारा सार्वजनिक किए गए थे. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट के 12 अप्रैल, 2019 के अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार, सीलबंद कवर में चुनावी बांड का डेटा दाखिल किया था.
यूट्यूबर Elvish Yadav पर लगा NDPS एक्ट, सांपों के जहर की तस्करी से जुड़ा है मामला
एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. सूरजपुर कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. कुल मिलाकर 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने उस वक्त बताया था की सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. FIR में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था.
कुख्यात गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पीएसए के तहत जम्मू में गिरफ्तार
कुख्यात गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 15 एफआईआर दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई वारंट जारी किए गए थे. पुलिस के मुताबिक, जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन की एक टीम ने वांछित अपराधी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के पीएसए वारंट को निष्पादित किया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी को जम्मू पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्शन
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महादेव बेटिंग ऐप मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है.