
रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) दिल्ली पहुंची हैं. उन्होंने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के दौरान प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया. वहीं, वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले सोमवार को जंतर-मंतर पर बड़ा प्रोटेस्ट हो रहा है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'खालिस्तानी संगठन SFJ पर एक्शन ले अमेरिका', तुलसी गबार्ड से मुलाकात में बोले राजनाथ सिंह
रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) दिल्ली पहुंची हैं. उन्होंने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के दौरान प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया और उन्होंने आतंकी संगठन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
हरियाणा की महिलाओं को जल्द मिलेंगे ₹2100, बजट में 'लाडो लक्ष्मी योजना' का हुआ ऐलान
हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए "लाडो लक्ष्मी योजना" के बजट की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
'औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे', महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की सख्त चेतावनी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भिवंडी के शिवक्षेत्र मराडे पाडा में छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर (शक्तिपीठ) के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के कारण ही हम इस देश में अपने इष्ट देवताओं के मंदिरों के दर्शन कर पाए. उन्होंने देश और धर्म के लिए लड़कर स्वराज्य की स्थापना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हनुमानजी के दर्शन के बिना भगवान श्रीराम के दर्शन पूर्ण नहीं होते, उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज के दर्शन के बिना किसी भी देवता के दर्शन पूर्ण नहीं होते.
'हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा', जंतर-मंतर पर महमूद मदनी की हुंकार, वक्फ बिल पर बड़ा प्रोटेस्ट
वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले सोमवार को जंतर-मंतर पर बड़ा प्रोटेस्ट हो रहा है. इसमें अलग-अलग मुस्लिम संगठनों के प्रमुख और राजनीतिक दलों के सांसद और वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया है.
'निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं, CM जवाब दें', पटना में लगे पोस्टर्स पर बोले तेजस्वी यादव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पटना में जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पर लगे पोस्टर्स में निशांत और नीतीश कुमार की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं और निशांत कुमार के राजनीति में आने की मांग की जा रही है.