
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच NCP सांसद सुप्रिया सुले ने बडा बयान दिया है. सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिन मे दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में एक दिन में एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड के 505 नए मामले सामने आए. देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. महाराष्ट्र और तेलंगाना में लोग हीटवेव का टॉर्चर भी झेलने को मजबूर हैं.
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने बडा बयान दिया है. सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिन मे दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं. सुप्रिया ने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली में होगा तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा. सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
2- TMC नेता मुकुल रॉय सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे, बेटे ने किया था 'लापता' होने का दावा
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं. इससे पहले उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया था कि उनके पिता लापता हैं, वो दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इसको लेकर परिवार की ओर से एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
3- देशभर में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत, बंगाल में मास्क पहनना जरूरी
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में एक दिन में एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गई. जो पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है. वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड के 505 नए मामले सामने आए. उधर पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने मास्क पहनने, हाथों को नियमित रूप से धोने और दफ्तरों की नियमित सफाई के आदेश दिए.
4- Weather Today: लखनऊ में 41 डिग्री वाला टॉर्चर, दिल्ली में बूंदाबांदी! जानें आज का मौसम
देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. महाराष्ट्र और तेलंगाना में लोग हीटवेव का टॉर्चर भी झेलने को मजबूर हैं. इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. IMD की मानें तो आज यानी 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के राज्यों में अगले चार दिन हीटवेव का अटैक रह सकता है.
5- GST-GDP के बाद अब महंगाई पटरी पर, मोदी सरकार के लिए ये 5 अच्छी खबरें
केंद्र सरकार के लिए नए वित्त वर्ष 2023-24 आगाज शानदार रहा है. सरकार को कई मोर्चे पर खुशखबरी मिली है. ग्लोबल मंदी की गहराती आशंका के बीच भारतीय इकोनॉमी का प्रदर्शन शानदार रहा है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत में महंगाई की आंच नरम हुई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों के मोर्चे पर आम लोगों को राहत दी है. इसके अलावा सरकार का खजाना भी जमकर भरा है. ऐसे में जान लीजिए पांच ऐसी खबरें, जो मोदी सरकार के गुड न्यूज साबित हुई हैं.