
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (54 साल) पर हमले मामले में संदिग्ध हमलावर की नई फोटो सामने आई है. बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार राजनीतिक बयान दिया है. राजस्थान में प्राइमरी स्कूल के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूल बंद किए गए हैं. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कैंपेनिंग की नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने जा रही है. महाकुंभ छोड़कर चले जाने की चर्चाओं के बीच IITian बाबा अभय सिंह सामने आए और खुद सच्चाई बताई है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले मामले में संदिग्ध की नई तस्वीर सामने आई है. हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है.
2. 'पिताजी और उनकी पार्टी को चुनाव जिताएं...', नीतीश के बेटे निशांत ने पहली बार जनता से की खास अपील
बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बयान आया है. निशांत ने कहा, पिताजी ने बिहार के लिए अच्छा काम किया है. हो सके तो आप सब लोग उन्हें वोट दीजिए. चुनावी साल है और नए साल पर मैं सभी को बधाई देता हूं. राजनीति में आने के सवाल को निशांत अनसुना कर आगे बढ़ गए.
राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. भजनलाल सरकार ने पिछले 10 दिनों में 190 प्राइमरी स्कूल और 260 सेकेंडरी स्कूल समेत 450 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर में 260 सरकारी स्कूल बंद होने का आदेश निकाला था, हालांकि अंग्रेज़ी मीडियम के महात्मा गांधी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं.
4. दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की कैंपेनिंग पर सबकी नजर, राहुल-प्रियंका का ऐसा बन रहा है प्लान...
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार इस समय लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी प्रियंका गांधी वाड्रा के भी चुनाव प्रचार में उतरने की संभावना है.
5. क्या महाकुंभ छोड़ चले गए थे IITian बाबा अभय सिंह? अब सामने आए और खुद बताई सच्चाई
आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह, महाकुंभ में ही मौजूद हैं. वह मेला छोड़कर कहीं नहीं गए हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात आजतक से बातचीत में उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया कि अभय सिंह महाकुंभ मेले में जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम से अचानक किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. अभय सिंह ने आश्रम के साधुओं पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.