Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जुलाई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: मुख्तार अब्बास नकवी को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने इसको लेकर ट्वीट कर दिया.

मुख्तार अब्बास नकवी को लेकर बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया है. मुख्तार अब्बास नकवी को लेकर बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. मुख्तार अब्बास नकवी को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने इसको लेकर ट्वीट कर दिया. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपने विवादित बयानों पर उठे बवाल को लेकर नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका लग सकता है. अमरनाथ गुफा से आईं ताजा तस्वीरों के मुताबिक, गुफा में शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. हादसे में सभी 13 मुसाफिरों की मौत हो गई. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मुख्तार अब्बास नकवी बनाए गए बंगाल के राज्यपाल? BJP सांसद ने बधाई देकर डिलीट किया ट्वीट

मुख्तार अब्बास नकवी (mukhtar abbas naqvi) को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले बीजेपी सांसद ने इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने पर पहले तो बधाई दे डाली. फिर कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. बता दें कि बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

2. 'तल्ख टिप्पणी के बाद जान का खतरा और बढ़ा', फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं नूपुर शर्मा

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपने विवादित बयानों पर उठे बवाल को लेकर नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. नूपुर ने अपने खिलाफ दर्ज 9 FIR में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. शर्मा ने याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में पीठ की ओर से की गई अप्रत्याशित और कड़ी आलोचना के बाद से उनके जीवन के लिए खतरा और बढ़ गया है उन्हें जान से मार डालने और बलात्कार तक की धमकी भी दी जा रही है. उनके खिलाफ चूंकि दिल्ली में पहली FIR दर्ज की गई थी, इसलिए अन्य स्थानों पर दर्ज FIR को दिल्ली मामले के साथ जोड़ दिया जाए. 

Advertisement

3. उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना के 14 सांसद भी अब एकनाथ शिंदे गुट के साथ

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका लग सकता है. विधायकों के बाद अब सांसद भी शिंदे की तरफ जाते दिख रहे हैं. आज महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने बैठक की थी. इस बैठक में शिवसेना के 14 सांसद भी ऑनलाइन शामिल हुए. राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब 14 सांसदों ने शिंदे ग्रुप को समर्थन देने की बात कही है. अब शिंदे और फडणवीस आज रात 12 शिवसेना सांसदों को लेकर दिल्ली जाएंगे. वे यहां अमित शाह और पीएम मोदी से मिलेंगे. कल इस मीटिंग के बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

4. J-K: यात्रा खत्म होने से पहले ही अमरनाथ गुफा में पूरी तरह पिघल गया शिवलिंग

अमरनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अमरनाथ गुफा से आईं ताजा तस्वीरों के मुताबिक, गुफा में शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है. अभी अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त तक है. हालांकि, इससे पहले ही शिवलिंग के पिघलने से श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. बता दें कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शिवलिंग के पिघलने के कारण भी गिनाए जा रहे हैं. इसके पीछे बताया जा रहा है कि अचानक तापमान बढ़ने और यात्रियों की भीड़ होने की वजह से शिविलंग पिघल गया है.

Advertisement

5. कोई जिंदा नहीं बचा! उफनती नर्मदा में समाई बस, 13 मुसाफिर थे सवार, सिर्फ शव ही बाहर निकले

मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. अधिकारियों की मानें तो इस हादसे में सभी 13 मुसाफिरों की मौत हो गई. हालांकि, फिर भी नदी में तलाशी अभियान जारी है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को निकाल लिया गया है. इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र (अमलनेर) की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर नेशनल हाइवे-3 (आगरा-मुंबई रोड) पर स्थित है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement