Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सुनीता विलियम्स की घर वापसी होने जा रही है और वे धरती पर कल तक लौट जाएंगी. नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया है, और इलाके में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. मैनपुरी कोर्ट ने दिहुली दलित नरसंहार के तीन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटेंगी सुनीता विलियम्स. (फाइल फोटो) 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटेंगी सुनीता विलियम्स. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी होने जा रही है. वे धरती पर लौट रहे हैं और कल तक वे धरती पर लैंड कर जाएंगे. नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया. दो घंटे तक उपद्रवी बेखैफ होकर आगजनी और पत्थरबाजी करते दिखे. चार दशक पहले हुए दिहुली दलित नरसंहार मामले में आखिरकार न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. मैनपुरी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मंगलवार को कप्तान सिंह, राम पाल और राम सेवक को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है.

Advertisement

सुनीता विलियम्स की घर वापसी... कैसे तय करेंगी धरती तक का सफर, तस्वीरों में देखें

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कुछ हफ़्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया था. लेकिन उनके अंतरिक्ष यान, बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण वे नौ महीने तक वहां फंसे रहे. लेकिन अब उनकी घर वापसी होने जा रही है.

अफवाह या साजिश की आग... देखते ही देखते कैसे सुलगा नागपुर, हिंसा के गुनहगार आखिर कौन?

नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया. बजरंग दल और वीएचपी के प्रदर्शन के दौरान एक अफवाह के बाद पूरे शहर में तांडव मचा. दो घंटे तक उपद्रवी बेखैफ होकर आगजनी और पत्थरबाजी करते दिखे.

दिहुली नरसंहार में 4 दशक बाद आया मैनपुरी कोर्ट का फैसला, 3 दोषियों को फांसी की सजा

Advertisement

चार दशक पहले हुए दिहुली दलित नरसंहार मामले में आखिरकार न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. मैनपुरी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मंगलवार को कप्तान सिंह, राम पाल और राम सेवक को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

इजरायल के ताजा हमले में हमास के कई मंत्रियों की मौत, नेतन्याहू ने नाइट अटैक में किया खात्मा

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 413 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग, गोलीबारी और रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म... BLA के इस दावे ने उड़ा दिए थे PAK सेना के होश

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाने के बाद BLA ने दावा किया है कि जाते वक्त दो सौ से ज्यादा मुसाफिर उसके कब्जे में थे. जिन्हें मार दिया गया है. हालांकि पाकिस्तानी फौज इस पर चुप्पी साधे हुए है. जबकि बीएलए के 33 लड़ाकों के मारे जाने की खबर पर भी पाकिस्तानी सेना और बीएलए खामोश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement