Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अतीक के बेटे असद ने जिस गन से उमेश पाल हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था, उसका वीडियो उसके फोन से बरामद हुआ है. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का दावा है , असद ने ये वीडियो उसे डराने के लिए भेजा था. ये वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है. वहीं, भारत की आबादी चीन की तुलना में 2.9 मिलियन ज्यादा हो गई है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने इसके आकंड़े जारी कर दिए हैं. भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है.

असद अहमद, बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (आज तक) असद अहमद, बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (आज तक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अतीक के बेटे असद ने जिस गन से उमेश पाल हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था, उसका वीडियो उसके फोन से बरामद हुआ है. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का दावा है , असद ने ये वीडियो उसे डराने के लिए भेजा था. ये वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है. वहीं, भारत की आबादी चीन की तुलना में 2.9 मिलियन ज्यादा हो गई है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने इसके आकंड़े जारी कर दिए हैं. भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1) असद के फोन में मिला उमेश हत्याकांड में इस्तेमाल बंदूकों का वीडियो! मोहम्मद मुस्लिम बोला- मुझे भी भेजा था

अतीक के बेटे असद ने जिस गन से उमेश पाल हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था, उसका वीडियो उसके फोन से बरामद हुआ है. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का दावा है , असद ने ये वीडियो उसे डराने के लिए भेजा था. ये वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है. यानी कि अतीक फैमिली लंबे अरसे से उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग कर रही थी.

2) अतीक अहमद को 'शहीद' बताने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी हिरासत में, कब्र पर रखा था तिरंगा, कहा- भारत रत्न दो

कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता दिया. साथ ही उसे भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की मांग तक कर डाली. कब्र पर जाकर तिरंगा रखा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने राजकुमार पर केस दर्ज कर उसे कस्टडी में ले लिया है.

Advertisement

3) भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, चीन को छोड़ा पीछे

भारत की आबादी चीन की तुलना में 2.9 मिलियन ज्यादा हो गई है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने इसके आकंड़े जारी कर दिए हैं. भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत में 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है. यूएन ने पिछले साल ही इस बात का दावा किया था.

4) 'मैं जानती हूं वो बीजेपी विधायक हैं', मुकुल रॉय के पाला बदलने की चर्चा, आया CM ममता का बयान

TMC नेता मुकुल रॉय लगातार बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की भी इच्छा जताई है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि वह बीजेपी में थे और अभी भी बीजेपी में ही हैं.

5) 6 नाइजीरियन युवकों के प्यार में पड़ीं 700 भारतीय महिलाएं! महंगे गिफ्ट के चक्कर में गंवा डाली मोटी रकम

पुलिस ने 7 नाइजीरियन समेत 8 को गिरफ्तार किया है. इनका एक संगठित गैंग है. आरोपी भारतीय लड़कियों से फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आदि ऐप के जरिए बातचीत करते थे. फिर उनको विश्वास में लेकर पर्सनल नम्बर हासिल कर बातचीत करते. फिर ये लड़कियों व महिलाओं से उनका पता लेकर उनके पते पर फर्जी रूप में गोल्ड ज्वैलरी/महंगी घडी/फोन आदि सामान भेजने का नाटक कर महिलाओं को धोखे में रख कर उनसे कई तरह की कस्टम ड्यूटी/टैक्स आदि के रूप में पैसों की ठगी करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement