Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में ना आने की अपील की गई है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह अनुरोध किया है. वहीं, आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक की चौथी बैठक होनी है.

मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी. (फाइल फोटो) मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में ना आने की अपील की गई है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह अनुरोध किया है. वहीं, आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक की चौथी बैठक होनी है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने का किया है अनुरोध'

Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना आने की अपील की है. दोनों की उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चंपत राय ने कहा है कि दोनों बुजुर्ग हैं, इसलिए उनसे ना आने का अनुरोध किया गया है.

2. 'PAK में मरा दाऊद इब्राहिम तो पड़ जाएंगे लेने के देने', पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने खोली पोल

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद इब्राहिम को लेकर सनसनीखेज दावा किया है उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया की नजर में अपनी छवि सुधारने के लिए ऐसा कर सकता है जिसमें दाऊद इब्राहिम को एलीमिनेट (मार देना) करना भी शामिल हो सकता है लेकिन अगर ये खबर बाहर आ गई तो पाकिस्तान को लेने के देने पड़ जाएंगे. पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि आईएमएफ हो या फिर वर्ल्ड बैंक सभी का पाकिस्तान पर दबाव है.

Advertisement

3. अभियान कांग्रेस का और डोमेन नेम की मालिक BJP ...जब 'डोनेट फॉर देश' कैम्पेन में हुई गड़बड़ी

कांग्रेस पार्टी का 'डोनेट फॉर देश' क्राउडफंडिंग कैम्पेन लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर तकनीकी रूप से बाधित हो गया. दरअसल पार्टी ने क्राउडफंडिंग कैम्पेन तो शुरू कर दिया, लेकिन 'Donate for Desh' डोमेन को रजिस्टर कराना भूल गई. 'डोनेट फॉर देश' डोमेन पहले से ही बीजेपी के नाम पर रजिस्टर था. चंदा देने वाले DonateforDesh.org पर क्लिक करने पर भाजपा के डोनेशन पेज पर पहुंच जा रहे थे.

4. आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक की चौथी बैठक, विपक्षी दलों के महाजुटान में सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के 15 दिन बाद विपक्षी दलों का एक बार फिर महाजुटान होने जा रहा है. यहां दिल्ली में INDIA ब्लॉक की पहली बैठक है. इससे पहले पटना, बेंगलुरु और मुंबई में अलांयस की मीटिंग हुई है. बैठक से एक दिन पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच गईं. सोमवार को नीतीश और ममता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

5. चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाया कोहराम, 111 लोगों की मौत, पाकिस्तान में भी हिली धरती

Advertisement

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक, सोमवार रात 11:59 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में तेज भूकंप आया. गांसु के प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिसमें कम से कम 111 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. इलाके में राहत बचाव कार्य जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement