Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली (Delhi) के नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है.

ताज़ा ख़बरें... ताज़ा ख़बरें...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

दिल्ली (Delhi) के नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा 115.65 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर एक क्रिमिनल केस है. वहीं, झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं युवाओं को मरते नहीं देख सकता हूं. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- आज दिल्ली कौन करेगा फतह? प्रवेश वर्मा जैसे फ्रंट रनर या फिर कोई सरप्राइज फेस, CM के नाम का होगा ऐलान

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है.

2- तेलंगाना के बाद नायडू सरकार का बड़ा फैसला, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट

आंध्र प्रदेश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान एक घंटा पहले काम छोड़ने की अनुमति दे दी है. इससे पहले तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया था, जिसको बीजेपी ने 'तुष्टिकरण की राजनीति' करार दिया था.

3- झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, खाने या बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गोदाम होंगे सील

Advertisement

झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं युवाओं को मरते नहीं देख सकता हूं.

4- गजब है SBI की SIP स्कीम, हर महीने सिर्फ 250 रुपये जमाकर जुटा लेंगे 17 लाख... ये है कैलकुलेशन

SBI की जननिवेश SIP स्कीम के तहत केवल 250 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसमें डेली, वीकली और मंथली इंवेस्टमेंट प्लान शामिल है. जो लोग निवेश की शुरुआत करना चाहते है, वे कम राशि से निवेश स्टार्ट कर सकते हैं.

5- 'भारत के पास बहुत पैसा, हम हर साल क्यों दें 2 करोड़ डॉलर?', USAID फंड पर ट्रंप की दो टूक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम भारत को दो करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत पैसा है. वे दुनिया में सबसे अधिक टैक्स वसूलने वाले देशों में हैं. उनके टैरिफ भी बहुत अधिक है. मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वोटर टर्नआउट के लिे दो करोड़ डॉलर क्यों देना?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement