
खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. रामलला की पूरी प्रतिमा की नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर के सामने आने पर मूर्तिकार अरुण योगीराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीरें लीक होने की वजह से दुखी हैं. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें
'रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आना बाकी', बोलीं मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी
मूर्तिकार अरुण योगीराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीरें लीक होने की वजह से दुखी हैं. उनकी पत्नी विजेता अरुण का कहना है कि मैं उदास हूं कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की तस्वीर लीक हो गई है. लेकिन खुशी इस बात की है कि रामलला की मूर्ति को लोगों का प्यार मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. पीएम ने इस दौरान सभा में कहा कि देश में एक स्थिर सरकार है. भारत में बहुत बड़ा टैलेंट पूल है तो लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. इसपर पीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तरफ मुड़े और कहा, "ऐसा होता रहता है..."
Iran ने दिया सबूत... Pakistan के इलाके में Jaish al-Adl आतंकियों के कैंप का ड्रोन फुटेज किया रिलीज
Iran ने Pakistan के उन आतंकी ठिकानों का वीडियो रिलीज किया है, जहां पर उसने मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले किए थे. इस वीडियो में दिख रहा है कि कितनी संकरी घाटियों में छिपकर आतंकियों ने अपने अड्डे बनाए थे. इन्हें आसानी से देखना बेहद मुश्किल है. वीडियो में आतंकियों की ट्रेनिंग का हिस्सा भी दिखाया गया है.
ड्रग्स के नशे में 4 महीने की बेटी पर गिरा शख्स, फिर जो हुआ वह दिल दहाला देगा
ड्रग फैनटाइल के ओवरडोज के चलते अमेरिका का 40 साल का क्रैडॉक बेहोशी की हालत में चला गया. इतना ही नहीं बल्कि वह बेहोश होकर गिरा भी तो अपनी बच्ची के ऊपर. इसके बाद जो हुआ उसे जानकर दिल दहल जाएगा.
दुनिया के इस हिस्से में सबसे तेजी से बढ़ा आतंकवाद, ISIS से लेकर अलकायदा तक ऐसे फैला रहे जाल
भारत के पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बारे में माना जाता रहा कि ये आतंक के गढ़ हैं. पाकिस्तान में 150 से ज्यादा आतंकी गुट फल-फूल रहे हैं, जबकि बहुत से दहशतगर्दों ने पनाह लेते आए. लेकिन दुनिया का एक और हिस्सा है, जो चुपके से टैरर का एपिसेंटर बनता जा रहा है. साल 2022 में आतंकवाद के चलते हुई 43 फीसदी मौतें इसी पट्टी से हुई थीं.