Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई. आग से कई टेंट और उनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, फिलिस्तीन के शहर गाजा में इजरायल के युद्ध पर विराम लग गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि गाजा में युद्धविराम लागू हो गया है.

महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी आग के बाद उठता धुआं (फोटो- पीटीआई) महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी आग के बाद उठता धुआं (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई. आग से कई टेंट और उनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, फिलिस्तीन के शहर गाजा में इजरायल के युद्ध पर विराम लग गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि गाजा में युद्धविराम लागू हो गया है. पढ़िए- रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें....

सिलेंडर के उड़े परखच्चे, कहीं बिखरे चूल्हे तो कहीं टूटे दिखे बर्तन... महाकुंभ में अग्निकांड के बाद का मंजर

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई. आग से कई टेंट और उनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि अब तक की जानकारी में आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गई. आग के विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए. लगभग आठ से नौ सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी सामने आई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप खाक, दूर तक दिखा धुएं का गुबार... 5 तस्वीरों में देखें महाकुंभ में कैसे लगी आग

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी. आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इसके चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

'इजरायल को मिली बंधकों की लिस्ट, गाजा में युद्धविराम लागू हुआ', पीएम नेतन्याहू का ऐलान

फिलिस्तीन के शहर गाजा में इजरायल के युद्ध पर विराम लग गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि गाजा में युद्धविराम लागू हो गया है. नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि युद्धविराम तीन घंटे देरी से लागू हुआ है, क्योंकि हमास ने बंधकों की लिस्ट सौंपने में देरी की. पीएम नेतन्याहू ने भी एक एक्स पोस्ट में बताया कि इजरायल को बंधकों की लिस्ट मिल गई है, और इसकी सिक्योरिटी जांच की जा रही है.

'दिल्ली में हार से डरी BJP, केजरीवाल पर करवा रही हमला', CM आतिशी के दावे से गरमाई सियासत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां आप कह रही है कि केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि युवकों को कार से कुचलने की कोशिश की गई है. इसको लेकर प्रवेश साहिब सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है.

'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना दलित विरोधी', उदित राज ने केजरीवाल के वादे पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को "दलित विरोधी" कहते हुए, उन पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले घोषित 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' वाल्मीकि और रविदास मंदिरों के पुजारियों को अनदेखा करती है. इस योजना के तहत केवल मंदिर पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement