Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर अपने बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया है.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर अपने बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हजार से अधिक श्रद्धालु लापता हो गए. कर्नाटक में चल रहे हाई-प्रोफाइल रन्या राव सोने की तस्करी मामले में एक नया मोड़ आया है. आर्थिक अपराधों के स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नंबर 2, तरुण राज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. पंजाब के मोहाली में नए एयरपोर्ट चौक के पास लंबे समय से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अगर वे कब्र में भी छिपे होंगे तो हम उन्हें कब्र से निकालेंगे. उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

'मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाएंगे', बुलडोजर कार्रवाई पर दिए बयान पर हरभजन सिंह का यू-टर्न

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर अपने बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब सरकार पहली ऐसी सरकार है जो नशा तस्करों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई कर रही है.

'महाकुंभ गए हजार से अधिक श्रद्धालु लापता, उनके पोस्टर हटवा रही सरकार', अखिलेश यादव का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल किए. उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हजार से अधिक श्रद्धालु लापता हो गए. यूपी सरकार लापता लोगों को लेकर लगाए गए पोस्टर हटवा रही है.

सोना तस्करी केस में तरुण राज की जमानत याचिका खारिज, रन्या राव की याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई

कर्नाटक में चल रहे हाई-प्रोफाइल रन्या राव सोने की तस्करी मामले में एक नया मोड़ आया है, जब आर्थिक अपराधों के स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नंबर 2, तरुण राज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस विष्णनाथ सी गौड़ ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. इस मामले की सुनवाई 64वीं सत्र अदालत में हो रही है, जहां एक्ट्रेस रन्या राव पर भी आरोप लगे हैं.

Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की तैयारी तेज

पंजाब के मोहाली में नए एयरपोर्ट चौक के पास लंबे समय से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इनके अलावा सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा और अन्य नेताओं को हिरासत में लिया. सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराने की रणनीति बनाई है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement