Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 19 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. ज्ञानवापी मामले में सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थीं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. ज्ञानवापी मामले में  सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थीं. वहीं दिल्ली में 6.5 की रोली को सिर में गोली मारी गई थी. ब्रेन डेड बच्ची 5 लोगों को नई जिंदगी दे गई. पढ़िए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

महंगाई का एक और झटका, रसोई गैस की कीमतें 1000 के पार, कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़े


महंगाई से जूझ रही देश की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. 
 

ज्ञानवापी सर्वे: 'मंदिरों का मलबा, शेषनाग-कमल की कलाकृति', अजय मिश्रा की रिपोर्ट में दावा


पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है. बताया जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थीं. इसके अलावा उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए बीच के सिलावट पर शेषनाग की कलाकृति और नागफनी जैसी आकृतियां भी देखी गई हैं. 

Advertisement

दिल्लीः साढ़े 6 साल की रोली ने 5 लोगों को दी जिंदगी, बदमाशों ने सिर में मार दी थी गोली


महज 6.5 साल की एक बच्ची को कुछ लोग बेरहमी से गोली मार देते हैं. लेकिन वह बच्ची अपनी जिंदगी खत्म होने के बाद भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गई. दरअसल मामला नोएडा का है. 6.5 की रोली के सिर में गोली मारी गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वह कोमा में चली गई. फिर उसे एम्स ले जाया गया. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. बता दें कि रोली एम्स के इतिहास में ऑर्गन डोनेट करने वाली सबसे कम उम्र की डोनर भी बन गई है.  

CM योगी का आदेश- अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वालों पर लगे NSA,जब्त हो संपत्ति


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का डंडा अब अवैध पार्किंग स्टैंड पर चलने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान 48 घंटे में प्रदेशभर से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने का आदेश दिया है. साथ ही अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वाले संचालक पर गैंगस्टर लगाने और संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया है.
 

Delhi: क्या आजम को मिलेगी जमानत, रोडरेज केस में बढ़ेगी सिद्धू की सजा? SC में दोनों मामलों पर फैसला आज

Advertisement


सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को दो नेताओं से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में फैसला आना है. एक मामला नेता सपा विधायक आजम खान से जुड़ा है तो दूसरा पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ा है. यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान की जमानत पर सुबह साढ़े दस बजे जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवाई और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ फैसला सुनाएगी. वहीं सिद्धू के मामले में पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर उनकी सजा बढ़ाने की अपील की थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement