
खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम है. Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी ने 600 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि यह उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया है. वहीं वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की 12 पन्नों की दूसरी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में जमा कर दी गई. सपा नेता आजम खान को आखिरकार जमानत मिल ही गई है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के अभियुक्त सुरेंद्र कोली को एक और मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है.जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
मंदी की आहट? Vedantu, Netflix के बाद अब इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला
Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी ने 600 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि इस बारे में कंपनी का कहना है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया है. वह हर साल प्रदर्शन के आधार पर एम्प्लॉइज की छंटनी करती है, ये भी उसी का हिस्सा है. इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना-देना नहीं है. Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या करीब 9,000 है और अब इसमें से 6.6% लोगों की नौकरी चली गई है.
ज्ञानवापी: सर्वे में क्या मिला? फोटो-वीडियो किसकी दे रहे गवाही... दूसरी रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की दूसरी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में जमा कर दी गई. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में सर्वे से जुड़ी बेहद अहम बातें लिखी हुई हैं. इसमें वजू के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तालाब के बीचों-बीच मिलने वाली शिवलिंगनुमा आकृति का भी जिक्र है. काली पत्थरनुमा आकृति की सतह पर अलग तरह का घोल चढ़ा हुआ प्रतीत हो रहा था.
27 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान, आपातकाल में भी काटी थी 19 माह की जेल
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को आखिरकार जमानत मिल ही गई. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने गुरुवार को आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी. यूपी के सीतापुर जेल में वो 27 फरवरी 2020 से बंद हैं. अब देश की सबसे बड़ी अदालत से राहत मिलने के बाद आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब आजम खान महीनों जेल में बिताकर आ रहे हों. आपातकाल के दौरान भी वे जेल में रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा, SC ने दिया संस्कृत के इस श्लोक का हवाला
नवजोत सिंह सिद्धू को साल 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई है. 24 पन्नों के इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत के एक श्लोक का हवाला दिया है. कोर्ट ने कहा, 'प्राचीन धर्म शास्त्र भी कहते रहे हैं कि पापी को उसकी उम्र, समय और शारीरिक क्षमता के मुताबिक दंड देना चाहिए. दंड ऐसा भी नहीं हो कि वो मर ही जाए बल्कि दंड तो उसे सुधारने और उसकी सोच को शुद्ध करने वाला हो. पापी या अपराधी के प्राणों को संकट में डालने वाला दंड नहीं देना उचित है.'
निठारी कांड: सुरेंद्र कोली को 14वीं बार सुनाई गई फांसी की सजा, गाजियाबाद की CBI कोर्ट का बड़ा फैसला
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त सुरेंद्र कोली को विशेष सीबीआई कोर्ट ने के लंबी सुनवाई के बाद दोषी करार दिया, जबकि मोनिंदर सिंह पंधेर को इमोरल ट्रैफिक एक्ट की धारा में दोषी करार दिया. बता दें कि सुरेंद्र कोली को पहले 13 मामलों में फांसी की सजा हो चुकी है. आज भी उसे सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है.