Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा. पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. यहां हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है. रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है.

बिहार में हिंसा की फाइल फोटो बिहार में हिंसा की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा. पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. यहां हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है. रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. इन घटनाओं को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की जेल में रखा गया है. इस एक्शन से नाराज खालिस्तान समर्थकों ने अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को धमकी दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के नवादा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला. 

Advertisement

बंगाल में फिर भड़की हिंसा, हुगली में शोभायात्रा के बीच दो गुटों में हिंसक झड़प और आगजनी


पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. यहां हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे. इस जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

सासाराम ब्लास्ट पर डीजीपी का बड़ा खुलासा, बोले- बम बनाने वाले ही हुए घायल, इलाज के बाद करेंगे अरेस्ट

रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. इन घटनाओं को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. राज्य में विपक्ष पुलिस-प्रशासन और सरकार पर हमलावर है. इन सबके बीच रोहतास और नालंदा जिले में हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. तो वहीं राज्य के डीजीपी आर. एस. भट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा. राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी.

Advertisement

'हमारी लड़ाई भारत सरकार से है, बीच में न पड़ें', असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा को खालिस्तानी संगठन SFJ की खुली धमकी

खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की जेल में रखा गया है. इस एक्शन से नाराज खालिस्तान समर्थकों ने अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को धमकी दी है. सीएम सरमा के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwan Singh Pannu) की तरफ से धमकी भरा संदेश भेजा गया है. गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के लोगों ने उन्हें खालिस्तान और अमृतपाल वाले मामले से दूर रहने की चेतावनी दी है. धमकी में यह भी कहा गया है कि खालिस्तान समर्थकों की लड़ाई भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. इसलिए असम के सीएम इस मामले में ना पड़कर हिंसा का शिकार होने से बचें.

'ललन सिंह और नीतीश कुमार के लिए NDA का दरवाजा बंद...', अमित शाह ने मंच से कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के नवादा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला. नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के मुद्दे पर अमित शाह ने मंच से ही साफ इनकार कर दिया. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है. भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D... इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है.

Advertisement

IPL: दर्शकों को वॉर्निंग... मैदान पर लहराए ऐसे पोस्टर तो होगा सख्त एक्शन!

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का खुमार फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. कोरोना के बाद पहली बार देश में इस तरह खचाखच भरे स्टेडियमों में मैच हो रहे हैं. मगर इसी बीच दर्शकों के लिए एक वॉर्निंग जारी की गई है. इसके तहत मैदान पर फैन्स को राजनीतिक मामलों से जुड़े विवादित पोस्टर ले जाना मना है. दरअसल, 'पेटीएम इनसाइडर' चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का टिकट पार्टनर है. ऐसे में उसने कुछ 'प्रतिबंधित सामानों' की सूची जारी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement