
संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर की एडवोकेट कमीशन रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी गई है. वहीं, दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, खुराना ने मौत से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था. इसी वीडियो के एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर की एडवोकेट कमीशन रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी गई है. इस सर्वे रिपोर्ट की इनसाइड डिटेल सामने आई है. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद में मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं. मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष हैं. अमूमन हिंदू धर्म के मंदिरों में ही वट वृक्ष की पूजा होती है. इतना ही नहीं मस्जिद में कुंआ भी है, जो आधा अंदर है और आधा बाहर है. बाहर वाले हिस्से को ढक दिया गया है.
पुनीत खुराना का वो आखिरी वीडियो, सुसाइड से पहले पत्नी, सास और ससुर पर क्या आरोप लगाए
दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, खुराना ने मौत से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था. इसी वीडियो के एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. जिसमें पुनीत खुराना कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे इन लॉस नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये मांग कर रहे हैं. जो अब मैं नहीं दे सकता और न ही अपने मां-बाप से मांग सकता हूं.
'इतिहास लुटियंस दिल्ली में बैठकर नहीं लिखा जाता', बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे आनंद है कि आज कश्मीर एकबार फिर से हमारे भूसांस्कृतिक राष्ट्र भारत का अभिन्न अंग बनकर भारत के साथ ही विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. वहां पर भी लोकतंत्र प्रस्थापित हुआ है और मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी हमने गंवाया, वो हम जल्दी प्राप्त कर लेंगे.
भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs & Sports) ने आज (2 जनवरी) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल पुरस्कार मिलेंगे. खास बात यह रही कि 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया गया. वहीं जिन 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है, उनमें 17 पैरा एथलीट रहे. यह एक रिकॉर्ड आंकड़ा है.
शिंदे के इस फैसले पर CM फडणवीस ने लगाई रोक, विपक्ष ने 2800 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा बस किराए पर लेने के फैसले पर रोक लगा दी है. सीएम ने शिंदे की अगुवाई वाली सरकार के इस फैसले का रिव्यू किया था और फिर बाद में इस पर रोक लगाने का फैसला किया. अभी स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री पिछली सरकार के और भी फैसलों का रिव्यू करेंगे. हालांकि, विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है. विपक्ष ने इस मामले में 2800 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाए थे.