
अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम ज्योति' देश के घर-घर में पहुंचाई जाएगी. आज इसकी शुरुआत हो गई है. अयोध्या से 'राम ज्योति' राजस्थान के लिए रवाना की गई है. इस ज्योति को राजस्थान के 51 हजार मंदिरों के साथ देश के हर घर तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, हाईकोर्ट जज जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने संजय सिंह की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून और नियमों के मुताबिक ही हुई है. अलबत्ता इस आर्थिक लेन देन के मामले की जांच अभी शुरुआती स्टेज में ही है. जानिए 20 अक्टूबर की पांच बड़ी खबरें.
1) ड्रग्स की हेवी डोज लेकर हमास ने इजरायल में मचाया था कत्लेआम, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
कैप्टागन की गोलियां 2015 में उस समय चर्चा में आई थीं, जब पता चला था कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी किसी भी आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले अपने डर को दबाने के लिए इन गोलियां का इस्तेमाल करते हैं. कहा जाता है कि गाजा इन गोलियों का सबसे बड़ा मार्केट है.
अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम ज्योति' देश के घर-घर में पहुंचाई जाएगी. आज इसकी शुरुआत हो गई है. अयोध्या से 'राम ज्योति' राजस्थान के लिए रवाना की गई है. इस ज्योति को राजस्थान के 51 हजार मंदिरों के साथ देश के हर घर तक पहुंचाया जाएगा.
3) 'जिसने पिता का सम्मान नहीं किया, वह हमारा क्या करेगा', अखिलेश के 'चिरकुट' पर बोले अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- अब यूपी में INDIA गठबंधन टूटेगा या रहेगा यह अखिलेश जी को तय करना है. वहीं, अखिलेश यादव के 'चिरकुट नेता' वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता का सम्मान नहीं कर सका वह हम जैसे लोगों का क्या सम्मान करेगा?
4) AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
हाईकोर्ट जज जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने संजय सिंह की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून और नियमों के मुताबिक ही हुई है. अलबत्ता इस आर्थिक लेन देन के मामले की जांच अभी शुरुआती स्टेज में ही है.
इजरायली बच्चों की तस्वीरें वेम्बली से लेकर टेट मॉडर्न तक लंदन की तमाम प्रसिद्ध इमारतों पर प्रदर्शित की गई हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और मियामी सहित कई शहरों में इसी तरह की तस्वीरें बिलबोर्ड्स पर लगाई गई हैं. इसके लिए बकायदा अभियान चलाया गया है.