Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आईटी नियमों में 2023 के संशोधनों को असंवैधानिक मानते हुए खारिज कर दिया.हरियाणा में AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी. हरियाणा के पंचकुला में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर बदमाशों ने हमला कर दिया. 

बॉम्बे हाईकोर्ट. (फाइल फोटो) बॉम्बे हाईकोर्ट. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आईटी नियमों में 2023 के संशोधनों को असंवैधानिक मानते हुए खारिज कर दिया.हरियाणा में AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी.  यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज (20 सितंबर) रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आजम खान की सराहना की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. हरियाणा के पंचकुला में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर बदमाशों ने हमला कर दिया. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के लिए मुख्य फतवा (धार्मिक उपदेश) देने वाले इस्लामिक जानकार हेरेतिन करमन ने कहा है कि तुर्की को इजरायल का मुकाबला करने के लिए परमाणु हथियार हथियार बनाने चाहिए. पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र की फैक्ट चेक यूनिट्स को बताया 'असंवैधानिक', IT नियमों में हुए बदलाव किए खारिज

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आईटी नियमों में 2023 के संशोधनों को असंवैधानिक मानते हुए खारिज कर दिया. इन संशोधनों के तहत केंद्र सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कामकाज के बारे में 'फर्जी और भ्रामक' सूचनाओं की पहचान करने और उन्हें खारिज करने के लिए फैक्ट चेक यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी गई थी.

2. 'हरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बनेगी', इस्तीफे के बाद केजरीवाल का पहला रोड शो

हरियाणा में AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी. केजरीवाल यमुनानगर के जगाधरी में बोल रहे थे. दिल्ली सीएम पद से इस्तीफे के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है.

Advertisement

3. आजम पर नरम, अखिलेश पर सख्त... रामपुर में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे ओमप्रकाश राजभर, कह दी ये बात

यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज (20 सितंबर) रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार द्वारा कराए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए राजभर ने आजम खान की सराहना की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

4. पंचकुला में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर हमला, समर्थक को लगी दो गोली

हरियाणा के पंचकुला में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर बदमाशों ने हमला कर दिया. कालका से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो चुनाव प्रचार के दौरान रायपुररानी से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर फायरिंग की गई.

5. 'मुस्लिम देश एक हों या तुर्की परमाणु हथियार...', एर्दोगन को इस्लामिक स्कॉलर ने दी नसीहत

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के लिए मुख्य फतवा (धार्मिक उपदेश) देने वाले इस्लामिक जानकार हेरेतिन करमन ने कहा है कि तुर्की को इजरायल का मुकाबला करने के लिए परमाणु हथियार हथियार बनाने चाहिए. 90 साल के इस्लामिक जानकार तुर्की मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख विचारक करमन का कहना है कि तुर्की की वर्तमान क्षमता इजरायल को रोकने के लिए काफी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement