
यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के बीच आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी (BSP candidate) के प्रचार में लगी कार को घेर लिया. राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) में बड़ा हादसा (Accident) हो गया है. यहां वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें 9 लोगों की जान चली गई है. वहीं, मालदीव में चौथे संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यह चुनाव भारत विरोधी रूख के लिए जाने जाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए एक कड़ा इम्तिहान है. पढ़ें, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. UP: अलीगढ़ में BSP प्रत्याशी की कार पर चढ़े भाजपाई, पार्टी के झंडे लगाकर की नारेबाजी, VIDEO वायरल
यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के बीच आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी (BSP candidate) के प्रचार में लगी कार को घेर लिया. इसके बाद कार पर चढ़कर पार्टी के झंडे लहराए और नारेबाजी करते हुए ड्राइवर के साथ अभद्रता की.
राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) में बड़ा हादसा (Accident) हो गया है. यहां वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें 9 लोगों की जान चली गई है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, सभी लोग मध्य प्रदेश से आ रहे थे.
3. पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश, इन राज्यों में लू का अलर्ट, जानें मौसम पर IMD का ताजा अपडेट
देश में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, पूरे भारत में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है तो वहीं देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी से मौसम में ठंडक बनी हुई है.मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 21 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
4. बच्चों को किसने मारा? घर में मिली थी भाई-बहन की लाश और घायल मां, अब रेलवे ट्रैक पर मिली पिता की बॉडी
दिल्ली के पांडव नगर में घर के अंदर घायल अवस्था में मां के साथ जिन दो बच्चों के शव मिले थे, उनके फरार पिता का शव भी रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. पुलिस को शक है कि मयूर विहार में चाय की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और अपनी पत्नी पर हमला करके भाग गया. बाद में खुद भी रेलवे ट्रैक पर जाकर जान दे दी.
मालदीव में चौथे संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यह चुनाव भारत विरोधी रूख के लिए जाने जाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए एक कड़ा इम्तिहान है.चुनावी मैदान में आठ राजनीतिक पार्टियां हैं जिन्होंने 93 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 368 उम्मीदवार उतारे हैं. 2.8 लाख से अधिक मतदाता 602 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का का प्रयोग करेंगे.