Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर मौजूद समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है. नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस (NACDAOR) ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए न्याय और समानता समेत मांगों की सूची जारी की है.

सुबह की ताजा खबरें सुबह की ताजा खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर मौजूद समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है. नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस (NACDAOR) ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए न्याय और समानता समेत मांगों की सूची जारी की है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मलेशिया में रह रहे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर नाइक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1- आज भारत बंद, जानिए कौन-कौन से संगठन और दल शामिल हैं, क्या डिमांड है? 7 बड़े सवालों के जवाब

सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित-आदिवासी संगठनों ने बुधवार को 14 घंटे के लिए भारत बंद का आह्वान किया है.

2- क्या जाकिर नाइक को भारत को सौंपेगा मलेशिया? सवाल पर दिल्ली दौरे पर आए पीएम अनवर इब्राहिम बोले- अगर सबूत दें तो...

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जब एक कार्यक्रम में मलेशियाई प्रधानमंत्री से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब दिया.

3- विरोध-प्रदर्शन, लाठीचार्ज और बवाल... बदलापुर में अब तक क्या-क्या हुआ, 10 पॉइंट में समझें पूरा घटनाक्रम

Advertisement

महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में बच्चियों के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद बवाल मच गया है. यहां दो किंडरगार्टन की बच्चियों के साथ स्कूल के अटेंडेंट ने यौन शोषण किया. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. 

4- Kannauj Rape Case: पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, मायके जाते समय पुलिस ने किया अरेस्ट

कन्नौज रेप केस की नाबालिग की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब वो देर रात अपने मायके जा रही थी तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इससे पहले बुआ ने कहा था कि आरोपी नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है.

5- LNJP, GTB और BSA... दिल्ली के तीन अस्पतालों में खुलने जा रहा Mpox आइसोलेशन वार्ड

दुनिया में Mpox के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी अलर्ट है. हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी करार दिया है. हालांकि, भारत में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement