Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के नए भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है.

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के नए भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से फैलता नजर आ रहा है. गोवा, केरल, महाराष्ट्र में जहां कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण फैल रहा है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नाम लिए बगैर उन्हें धमकी दी है.

Advertisement

1- सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के नए भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. अयोध्या में यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य जजमान होंगे. वे प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे. 

2- कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से सबसे ज्यादा आया पैसा, अब तक 1,13,713 डोनर और जुटे 2 करोड़ 81 लाख 

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है. 'डोनेट फॉर देश' के तहत कांग्रेस को करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा मिला है. पार्टी को सबसे ज्यादा डोनेशन महाराष्ट्र से मिला है, जहां करीब 56 लाख लोगों ने डोनेशन दिया है. उसके बाद राजस्थान (26 लाख), दिल्ली (19), यूपी (19 लाख) और कर्नाटक (18 लाख) हैं. 

Advertisement

3- चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, गाजियाबाद में 8 महीने बाद मिला नया केस... कोरोना के JN.1 वैरिएंट की दस्तक के बीच सरकार अलर्ट 

कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से फैलता नजर आ रहा है. गोवा, केरल, महाराष्ट्र में जहां कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण फैल रहा है , तो वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार को कोरोना का एक केस सामने आया है. कोविड-19 की 8 महीने बाद गाजियाबाद में एंट्री हुई है. गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोविड संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट की स्थिति है. एक बार फिर से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन जैसे शब्द लोगों के बीच लौट रहे हैं. 

4- 'क्या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं दलित हूं?', जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मुद्दे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मिमिक्री की आलोचना करते हुए इसे किसान और जाट (उनकी जाति) के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान बताया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इसे मुद्दा बनाया है. इस पर खड़गे ने कहा कि चेयरपर्सन का काम दूसरे सदस्यों को सुरक्षा देना है लेकिन वह खुद इस तरह का बयान दे रहे हैं.

Advertisement

5- 'हमें उकसाया तो परमाणु हमला करने में नहीं हिचकिचाएंगे...' किम जोंग ने फिर दी न्यूक्लियर अटैक की धमकी 

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नाम लिए बगैर उन्हें धमकी दी है. किम ने कहा है कि कि अगर कोई दुश्मन उत्तर कोरिया को उकसाएगा तो वह परमाणु हमले करने से नहीं हिचकिचाएगा. उत्तर कोरिया ने सोमवार के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement