
आज की बड़ी खबर की बात करें तो तुर्की में सोमवार देर रात (भारतीय समयानुसार) 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. हताय प्रांत में ये तेज झटके महसूस किए गए हैं. 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है. इस दौरान सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. फिलहाल कितना नुकसान हुआ, ये स्पष्ट नहीं है.
सेल्फी के लिए सोनू निगम से धक्का-मुक्की, महिला मैनेजर से बदतमीजी, सिंगर ने बताया पूरा वाकया
मुंबई में बीती रात सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की हुई. इस पूरी घटना में उनके करीबी रब्बानी खान को चोट आई है. धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर है. उसके खिलाफ सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज करा दी है. सिंगर के साथ धक्का मुक्की का वीडियो भी सामने आया है. ये पूरा विवाद एक सेल्फी से जुड़ा है.
महाविनाश के बाद भूकंप से फिर दहला तुर्की, हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके, कई इमारतों को नुकसान
तुर्की में सोमवार देर रात (भारतीय समयानुसार) 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. हताय प्रांत में ये तेज झटके महसूस किए गए हैं. 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है. इस दौरान सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. फिलहाल कितना नुकसान हुआ, ये स्पष्ट नहीं है.
पाकिस्तान के परमाणु बम को लेकर वहां के वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक और प्रोफेसर परवेज हुदाबोय ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने जो परमाणु बम बनाया था, उसका डिजाइन चीन से आया था. उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका ने पाकिस्तान के एक जहाज को पकड़ा जिसमें बम का डिजाइन मौजूद था.
'हिंदुस्तान नहीं तो क्या बांग्लादेश हिंदू राष्ट्र कहलाएगा...' बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की मांग उठाई. इतना ही नहीं उन्होंने सवाल पूछा कि अगर हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं कहलाएगा, तो क्या बांग्लादेश हिंदू राष्ट्र कहलाएगा. उन्होंने कहा, भारत में प्रत्येक नागरिक हिंदू है. हिंदुस्तान का मतलब हिंदुओं का स्थान है. जहां वैमनस्यता न हो.
पाकिस्तान के सबसे बुरे दिन, देश छोड़कर भाग रहे हैं अमीर... कंपनियों पर लटके ताले, सड़कों पर हाहाकार
पाकिस्तान (Pakistan) के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं देश के लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. महंगाई (Pakistan Inflation) से मचे हाहाकार के बीच पहले से ही जनता की थाली से रोटी-चावल गायब हो चुके हैं. उस पर अब बेरोजगारी (Unemployment) का हंटर पड़ने वाला है.