Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल से एक पोस्ट के जरिए BPSC परीक्षार्थियों के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया है. एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल से एक पोस्ट के जरिए BPSC परीक्षार्थियों के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया है. एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. एक्टर की पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान, सैफ को लेने अस्पताल पहुंची थीं. उनके हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी. एक्टर की गर्दन पर भी पट्टी थी. सैफ अली खान ने पैपराजी की तरफ देखकर उन्हें थंब्स अप भी दिया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया. चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई. वहीं, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने के साथ, अमेरिकी मीडिया फैक्ट-चेक के युग में लौट रहा है. अब सवाह उठ रहे हैं कि क्या ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में लाई मीटर पर अपने पहले कार्यकाल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे? पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. BPSC कैंडिडेट्स ने राहुल गांधी को क्या कुछ बताया, अब सामने आया Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल @RahulGandhiसे एक पोस्ट के जरिए BPSC परीक्षार्थियों के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है - देखिए पटना में BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया - क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है.

2. Saif Ali Khan Discharged: व्हाइट शर्ट, काला चश्मा और हाथ-गर्दन पर पट्टी... सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. एक्टर की पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान, सैफ को लेने अस्पताल पहुंची थीं. सैफ अली खान अस्पताल से व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम पहने निकले. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था. उनके हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी. एक्टर की गर्दन पर भी पट्टी थी. सैफ अली खान ने पैपराजी की तरफ देखकर उन्हें थंब्स अप भी दिया. एक्टर अपनी ब्लैक पोर्शे कार में सवार होकर घर गए. उनके साथ मुंबई पुलिस के अधिकारियों को भी देखा गया. टाइट सिक्योरिटी के बीच एक्टर घर पहुंचे.

Advertisement

3. 'रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं को पीटा', सीएम आतिशी की EC से शिकायत

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया. आतिशी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. उन्होंने आयोग से कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात करने की मांग की है.

4. Haryana: तेज रफ्तार कार आई और... मनु भाकर की नानी-मामा की सड़क हादसे में मौत का CCTV वीडियो

चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई. यह हादसा 19 जनवरी रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे.

5. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 झूठे दावों के साथ की दूसरे टर्म की शुरुआत, Lie Meter तोड़ेगा पहले टर्म का रिकॉर्ड?

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने के साथ, अमेरिकी मीडिया फैक्ट-चेक के युग में लौट रहा है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को दो भाषण दिये. पहला भाषण उन्होंने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैपिटल रोटुंडा में दिया और दूसरा इमैन्सिपेशन हॉल में अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान 20 गलत तथ्य जनता के सामने रखे. सवाह उठ रहे हैं कि क्या ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में लाई मीटर पर अपने पहले कार्यकाल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement