
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करेंगे. मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले एक मुख्य आरोपी का घर भीड़ ने फूंक दिया है. नगालैंड में एनसीपी के सभी सात विधायकों ने अजित पवार गुट को अपना समर्थन दिया है. INDIA' गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में नाराजगी है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 24 साल की भोजपुरी कलाकार के बलात्कार का मामला सामने आया है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
NDA की 2024 में हैट्रिक की तैयारी, 338 सांसदों के 10 ग्रुप बनाए, PM मोदी खुद रोजाना लेंगे फीडबैक
2024 के चुनाव का बिगुल बज गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए बनाम विपक्षी मोर्चे में सीधी टक्कर है. इस मुकाबले के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूरी ताकत से तैयारी में जुट गई है. 2014, 2019 में जीत के बाद एनडीए की कोशिश है कि 2024 में हैट्रिक लगाई जाए. यही वजह है कि एनडीए ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है. संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हर रोज एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करेंगे.
मणिपुर: गुस्साई भीड़ ने महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुख्य आरोपी का फूंका घर
मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले एक मुख्य आरोपी का घर भीड़ ने फूंक दिया है. यह घटना चेकमाई इलाके की है. अचानक से आई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि आगे लगाने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं. मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है.
शरद पवार को एक और झटका, नगालैंड के 7 MLA ने अजित पवार खेमे को दिया समर्थन
नगालैंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सभी सात विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों ने संगठन के अजित पवार गुट को अपना समर्थन दिया है. राकांपा (अजित पवार गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा, 'नगालैंड इकाई के अध्यक्ष वानथुंग ओडियो नई दिल्ली आए और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की.'
'INDIA' गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में सिर फुटव्वल, टॉप लीडर्स बोले- AAP का साथ मंजूर नहीं
कांग्रेस और AAP के रिश्तों में सुधार होता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक करने के बाद एकजुटता का संदेश देने के लिए तमाम मतभेदों के बाद भी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए अपना सोशल मीडिया का मंच खोल दिया था. अब पंजाब कांग्रेस ने AAP को विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस में शामिल करने का विरोध कर दिया है. उसका कहना है कि यह स्वीकार्य नहीं.
भोजपुरी एक्ट्रेस से गुरुग्राम के होटल में रेप, इंस्टाग्राम फ्रेंड ने इंटरव्यू के बहाने बुलाया था
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 24 साल की भोजपुरी कलाकार के बलात्कार का मामला सामने आया है. इंटरव्यू के बहाने एक होटल में बुलाकर इंस्टाग्राम फ्रेंड ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक भोजपुरी आर्टिस्ट है और फिलहाल दिल्ली में रहती है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं जहां वह नियमित रूप से अपने वीडियो पोस्ट करती है. पुलिस ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले युवती इंस्टाग्राम के जरिए महेश पांडे नाम के शख्स के संपर्क में आई थी.