
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर बवाल हो गया है. यहां गार्ड्स और रहवासियों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर मारपीट होने लगी. टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर डील (Twitter Deal) लगातार सुर्खियों में है. एक बार पीछे हटने के बाद मस्क अब इस डील को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
केदारनाथ में पीएम मोदी की ड्रेस चर्चा में, हिमाचल की महिला ने हाथ से बनाकर की थी गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी एक खास ड्रेस में दिखे. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी वह हिमाचल की खास 'चोला डोरा' ड्रेस है. इसे हाल ही में एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था.
दिवाली से पहले Delhi-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
दिवाली से पहले ही दिल्ली के बड़े बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. खासतौर से सदर बाजार और करोल बाग में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लग रही है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले से ही सतर्क है. ताकि जो लोग खरीदारी या किसी भी काम से घर से बाहर निकलें, उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े.
नोएडा में सोसायटी के चुनाव पर बवाल, रेजिडेंट और गार्ड्स में मारपीट का Video वायरल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर बवाल हो गया है. यहां गार्ड्स और रहवासियों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर मारपीट होने लगी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी का है. फिलहाल, इस मामले में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है.
ट्विटर खरीदने के लिए एलन मस्क ने चली ऐसी चाल, कहा- निकाल देंगे 75 फीसदी कर्मचारी
टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर डील (Twitter Deal) लगातार सुर्खियों में है. एक बार पीछे हटने के बाद मस्क अब इस डील को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन इस बीच ट्विटर के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर आई है. कहा जा रहा है कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इस सोशल मीडिया कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से इस बात की जानकारी दी है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सुरक्षा को लेकर सुपरिटेंडेंट को लिखा था पत्र, सीएम भगवंत मान ने दिए निर्देश
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में गवाह के रूप में पेश होने के लिए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. इसको लेकर उन्होंने पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र भी लिखा था. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज के एक मामले में सिद्धू अभी पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं.