Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा. वहीं, दिल्ली विधानसभा का नया सत्र फरवरी में शुरू होगा और तेलंगाना में एक टनल हादसा हुआ, जिसमें मजदूर फंसे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें आज शाम की पांच खबरें.

शक्तिकांत दास (Photo: India Today Archives) शक्तिकांत दास (Photo: India Today Archives)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

शक्तिकांत दास अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में अपना योगदान देंगे. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के साथ समाप्त होगा. दिल्ली की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़े टनल हादसे में 6 मजदूर फंसे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अधिकारियों के अनुसार, फंसे हुए मजदूरों की संख्या की पुष्टि की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके. पढ़ें आज शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किए गए

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा. शक्तिकांत दास प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1 पीके मिश्रा के साथ मिलकर काम करेंगे.

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से... पहले दिन शपथ लेंगे विधायक, 25 को पेश होगी CAG रिपोर्ट

बीजेपी ने कैग की लंबित रिपोर्ट्स को विधानसभा चुनाव के दौरान के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाया था. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई बार कहा था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग की सभी लंबित रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी अपना यह वादा दोहराया था.

Advertisement

तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल का हिस्सा धंसने से फंस गए 6 मजदूर

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा टनल हादसा हो गया है. यहां एक टनल का हिस्सा धंसने के बाद 6 मजदूर उसके मलबे में फंस गए हैं. मजदूरों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल, यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या छह है या फिर आठ.

'USAID का फंड किन संगठनों को मिला?', ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने BJP को घेरा

अमेरिका की USAID फंडिंग को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए सरकार से श्वेत पत्र की मांग की है. ट्रंप का कहना था, "मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं. हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं."

झारखंड में कैसे लीक हुआ 10वीं का पेपर? जांच में खुलासा, अब मास्टरमाइंड के पीछे टीम

परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की गई तो तीन छात्रों के पास लीक प्रश्नों के उत्तर पाए गए, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया. शिक्षा विभाग ने अब तक 8 से 10 परीक्षार्थियों से पूछताछ की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि प्रश्न पत्र उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement