
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक को वारदात वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी संजय रॉय की घटनास्थल पर मौजूदगी साफतौर पर नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा पार भारतीय सेना के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े 9 बजे की है.
कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक को वारदात वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी संजय रॉय की घटनास्थल पर मौजूदगी साफतौर पर नजर आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में वह सेमिनार हॉल की तरफ जाता हुआ दिख रहा है.
कंधे पर हाथ, भावुकता भरी मुलाकात... PM मोदी-जेलेंस्की की कीव में बातचीत की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे. इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों को भावुक होते देखा जा सकता है. दरअसल यहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
सीमा पार कर पाकिस्तान में गिरा भारतीय ड्रोन, PAK आर्मी के कब्जे में टैक्टिकल UAV
पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा पार भारतीय सेना के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े 9 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय थल सेना का टैक्टिकल यूएवी यानी स्विच ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में गिर गया.
काठमांडू बस हादसे में अब तक 14 मौत, महाराष्ट्र से घूमने नेपाल पहुंचा था 104 लोगों का ग्रुप
नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में दर्दनाक बस हादसा हो गया. एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 43 लोग सवार थे. टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी. भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस जिसमें लगभग 43 भारतीय सवार थे वह 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई. बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 था.
स्कूल बस ड्राइवर ने छात्रा की तस्वीरों से की छेड़छाड़, वायरल करने की धमकी देकर किया कई बार रेप
पंजाब में स्कूल बस ड्राइवर द्वारा 12वीं क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जीरकपुर में 12वीं कक्षा की एक लड़की की तस्वीर से छेड़छाड़ कर आरोपी ड्राइवर ने पहले उसे ब्लैकमेल किया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि बलात्कार करने के आरोप में स्कूल बस चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद रजाक (26) ने कुछ दिनों तक नाबालिग लड़की का पीछा किया और फिर उससे दोस्ती करने की कोशिश की. पीड़िता ने उसकी दोस्ती के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.