Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: पोलैंड दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे. आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है जिसमें कई राज्यों की अहम सियासी तस्वीर निकलकर सामने आई है.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

पोलैंड दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे. पोलैंड ने कहा कि भारत युद्ध समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकता है. आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. सर्वे में NDA को 299 और INDIA को 233 सीटों के आसार हैं. कोलकाता रेप-मर्डर केस में तात्कालिक प्रिंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को कोर्ट की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज अहम सुनवाई होगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

MOTN: आज चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें, क्या हैं बड़े मुद्दे... 15 ग्राफिक्स से समझें देश का मिजाज
लोकसभा चुनाव के बाद अब इसी साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया. इस दौरान पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन कैसा है? इस पर 34 फीसदी लोगों का मानना है अच्छा, 15 फीसदी लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी का प्रदर्शन औसत है, जबकि 10 फीसदी लोग खराब और 13 फीसदी लोगों का कहना है कि पीएम मोदी का प्रदर्शन बहुत खराब है.

PM मोदी आज यूक्रेन में राष्ट्रपति जेंलेंस्की से मुलाकात करेंगे, जानिए 7 घंटे के दौरे में क्या-क्या होगा
Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंच रहे हैं. उनकी यह ट्रेन यात्रा 10 घंटे की है. वह कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा सात घंटे का होगा.

Advertisement

'आप देश के मशहूर वकील हैं लेकिन इस केस से अलग हो जाइए', कोलकाता मामले पर अधीर रंजन की कपिल सिब्बल से गुजारिश
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या करने के मामले में बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले को लेकर ममता सरकार ना केवल विपक्ष के निशाने पर है, बल्कि टीएमसी के अंदर से भी उनके खिलाफ आवाज उठ रही है. बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

CBI ने किया अरविंद केजरीवाल की जमानत को विरोध, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई
आबकारी नीति घोटाले में मुख्य अभियुक्त के तौर पर मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया है. जांच एजेंसी ने जमानत अर्जी में दी गई दलीलों का विरोध किया है. आज इस मामले पर फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.सीबीआई ने कहा है, 'केजरीवाल इस घोटाले के किंगपिन हैं. बिना आबकारी विभाग के मंत्री रहते हुए भी पूरे घोटाले के वास्तुकार हैं.'

Advertisement

'मैं ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा...', कमला हैरिस ने DNC के आखिरी दिन ट्रंप पर कसा तंज
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) के आखिरी दिन आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है.कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि हमें काम करना होगा. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ कमला और USA के नारे लगा रही थी.हैरिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मैं जिस रास्ते से होकर यहां तक पहुंची हूं, वह मेरी उम्मीद से परे रहा है. मेरी यात्रा मेरी मां की तरह रही है. मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement