Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

WFI में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद विरोध का सिलसिला जारी है. अब इस मामले में और भी खिलाड़ी जुटने लगे हैं. सामने आया है कि डेफलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव, जिन्हें गूंगा पहलवान के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी अब देश के शीर्ष पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अपना पद्म श्री लौटाने का फैसला किया है. हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है.


बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किया था प्रदर्शन (फाइल फोटो) बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किया था प्रदर्शन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

WFI में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद विरोध का सिलसिला जारी है. अब इस मामले में और भी खिलाड़ी जुटने लगे हैं. सामने आया है कि डेफलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव, जिन्हें गूंगा पहलवान के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी अब देश के शीर्ष पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अपना पद्म श्री लौटाने का फैसला किया है. हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है.पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

WFI चुनाव पर बंटे खिलाड़ी: साक्षी के सपोर्ट में गूंगा पहलवान लौटाएंगे पद्मश्री, पूर्व रेसलर्स बोले- नए खिलाड़ी करियर पर ध्यान दें

WFI में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद विरोध का सिलसिला जारी है. महिला पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती त्यागने के फैसले के बाद शुक्रवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने पदक वापसी की घोषणा की थी. अब इस मामले में और भी खिलाड़ी जुटने लगे हैं. सामने आया है कि डेफलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव, जिन्हें गूंगा पहलवान के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी अब देश के शीर्ष पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अपना पद्म श्री लौटाने का फैसला किया है. उन्होंने WFI अध्यक्ष के रूप में बृज भूषण शरण सिंह के वफादार संजय सिंह के चुनाव पर आपत्ति जताई है.वीरेंद्र ने कहा कि वह बृज भूषण के करीबी सहयोगी के चुनाव के विरोध में सम्मान वापस कर देंगे.

Advertisement


गले में फूलों की माला, जुबां पर गुस्सा... 9 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष कश्यप ने दिखाए तेवर

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से शनिवार को रिहा हुए. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर मौजूद रहे. इसमें युवाओं, बुजुर्गों के साथ ही महिलाएं भी थीं. सभी जेल के बाहर सुबह से टकटकी लगाए बैठे थे. जेल के बाहर ऐसा नजारा था, मानो कोई बड़ा नेता सालों बाद जेल से बाहर आ रहा हो. सभी के चेहरे पर अपने चहेते मनीष के जेल के बाहर आने की खुशी देखी जा सकती थी.

भारत आ रहे इजरायली जहाज पर ड्रोन से हमला, हूती विद्रोहियों का हो सकता है हाथ!

हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया है. हमले के बाद जहाज में आग लग गई. लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था.

Advertisement

'देश अब दूसरा गाल आगे नहीं करता...', पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने क्यों कही ये बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करते समय भारत दूसरा गाल आगे करने के मूड में नहीं है. जयशंकर ने यह भी कहा कि हमारे देश के आजाद होते ही देश में आतंकवाद शुरू हो गया. विदेश मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "आतंकवाद हमारी आजादी के समय ही शुरू हो गया था, जब तथाकथित हमलावर पाकिस्तान से आए थे. पहले दिन से ही हमने आतंकवाद का सामना किया है और यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें पूर्ण स्पष्टता होनी चाहिए."


नीतीश से नाराजगी, JDU चीफ से छुट्टी...? सवाल पर भड़क गए ललन सिंह, दिया ये जवाब

दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी, और इसी दिन देर शाम जदयू ने 29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने की घोषणा की. इसे लेकर बिहार के सियासी हलके में अटकलबाजियों का दौर गर्म है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने 20 दिसंबर को बड़ी राजनीतक भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि लालू यादव से ललन सिंह की बढ़ती निकटता के कारण जदयू उन्हें किसी भी समय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement