
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उनको अपने मंत्रियों का नाम तक याद नहीं हैं या वे नहीं जानते हैं. बांग्लादेश में फिर से माहौल गर्माने लगा है. शनिवार को राजधानी ढाका में सैनिकों ने अपनी गश्त तेज कर दी है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के चर्चित विधायक वाचस्पति के खिलाफ प्रयागराज में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. बिहार के बेगूसराय में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर एनएच-31 पर पलट गई. मेरठ में दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पड़ोसी ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की थी. लेकिन भारी ड्रम को बाहर निकाल पाना आसान नहीं था. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'नीतीश को अपने मंत्रियों के नाम तक याद नहीं...', प्रशांत किशोर ने बिहार CM पर फिर बोला हमला
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर तंज कसा है. प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उनको अपने मंत्रियों का नाम तक याद नहीं हैं या वे नहीं जानते हैं.
बांग्लादेश में फिर हलचल तेज, सेना ने ढाका में गश्त तेज की, छात्रों ने लगाए हैं ये आरोप
बांग्लादेश में फिर से माहौल गर्माने लगा है. शनिवार को राजधानी ढाका में सैनिकों ने अपनी गश्त तेज कर दी है. दरअसल, देश में बढ़ते तनावों के बीच नवगठित छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) ने सेना पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया था. इसके बाद सेना ने अपनी गश्त तेज कर दी है.
अनुप्रिया पटेल की पार्टी के विधायक पर FIR दर्ज, अवैध कब्जा और रंगदारी मांगने का आरोप
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के चर्चित विधायक वाचस्पति के खिलाफ प्रयागराज में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वाचस्पति पर माफिया अतीक अहमद गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मनमाने तरीके से लोगों की जमीन खरीदने-बेचने, गरीबों व ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने, पुलिस में शिकायत करने पर लोगों के घरों पर बमबाजी कराने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपों में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 की मौत, 5 घायल
बिहार के बेगूसराय में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकराकर एनएच-31 पर पलट गई. जिससे स्कॉर्पियो में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एनएच-31 की है.
शव ड्रम में रखकर गुमसुम बैठी थी मुस्कान, खुला था दरवाजा... पड़ोसी का एक और चौंकाने वाला खुलासा
मेरठ में दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पड़ोसी ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की थी. लेकिन भारी ड्रम को बाहर निकाल पाना आसान नहीं था.