
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 मार्च 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. एक्सेंचर ने अपने वर्कफोर्स से 19,000 कर्मचारियों को कम करने का ऐलान कर दिया है. अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने करौली बाबा को चैलेंज किया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है. ईडी ने नीरव मोदी की कुछ संपत्तियों को पीएनबी बैंक को सौंपने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चार साल पुराने एक बयान के मामले में सूरत की सेशन कोर्ट ने मानहानि का दोषी पाया है और दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि, कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी है. लेकिन उनकी लोकसभा की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. राहुल ने मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी. कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. कोर्ट में शिकायकर्ता का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बावजूद राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया.
IT कंपनी ने बनाई छंटनी की सबसे बड़ी लिस्ट, नौकरी से निकाले जाएंगे 19000 लोग, बताई ये वजह!
दुनिया पर बढ़ते मंदी (Recession) के खतरे के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में Layoff का जो सिलसिला जारी है, इस क्रम में अब तक एक और बड़ी छंटनी होने वाली है. आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने गुरुवार को अपने वर्कफोर्स से 19,000 कर्मचारियों को कम करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नतीजों में सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट के अनुमानों को भी घटा दिया.
'आंख ठीक करके दिखाएं, ब्लैंक चेक दूंगा, लेकिन...' करौली बाबा को वकील का चैलेंज
यूपी के कानपुर स्थित करौली आश्रम में भक्त के साथ मारपीट के विवाद में घिरे बाबा संतोष भदौरिया को एक शख्स ने खुलेआम चैलेंज किया है. उसका कहना है कि किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा उसकी आंख ठीक कर दें तो उन्हें ब्लैंक चेक दूंगा. अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने बाबा को चैलेंज किया है. वो अपने ड्राइवर को लेकर दरबार में पहुंचे थे.
अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार, शराब तस्करी के मामले में जा चुका जेल; 2 अन्य हिरासत में
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है. गोरखा अमृतपाल सिंह का करीबी था, वह हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी है. बताया जा रहा है कि तेजिंदर सिंह मलोद के मांगेवाल का रहने वाला है. वह अमृतपाल का करीबी है.
नीरव मोदी केस: ED ने PNB को संपत्तियां सौंपने पर जताई आपत्ति, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका
भारत में पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगातार विदेश भागा भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इसी बीच, जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत द्वारा कुछ संपत्तियों को पीएनबी बैंक को सौंपने के आदेश को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी का कहना है कि इन्हें बैंक के बजाय राज्य को दिया जाना चाहिए. वहीं, पीएनबी का कहना है कि वो भी निचली अदालत के आदेश को चुनौती दे रहे हैं.