Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अगस्त 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर परिवार ने यौन शोषण, संपत्ति के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया. पुराने आईफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर परिवार ने साजिश की जताई आशंका (फाइल फोटो) बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर परिवार ने साजिश की जताई आशंका (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह चर्चा में हैं. उन पर 17 पुलिस थाने में 43 FIR दर्ज हैं. वहीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर परिवार ने यौन शोषण, संपत्ति के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया. पुराने आईफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. सरकार नेशनल हाईवे से टोल हटाकर अब ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे से टोल टैक्स की वसूली करने की योजना पर काम कर रही है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

17 पुलिस थाने, 43 FIR में नाम, एंटी-मुस्लिम छवि... हेट स्पीच के भी 'राजा' हैं BJP विधायक टी. राजा सिंह

हैदराबाद की गोशमहल सीट से विधायक टी. राजा सिंह चर्चा में हैं. उन पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. टिप्पणी करने पर विवाद बढ़ा तो बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. राजा सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जमानत भी मिल गई. 

Sonali Phogat Death: यौन शोषण, संपत्ति के लिए साजिश.. फोगाट परिवार की तहरीर में संगीन आरोप

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. उनकी मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है. साजिश इसलिए कि सोनाली के घरवालों ने जो तहरीर गोवा के पुलिस थाने में दी है. उसमें कई तरह के संगीन इल्जाम दो लोगों पर लगाए गए हैं. तहरीर में सोनाली के यौन शोषण और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने जैसे आरोप इस मामले को पेचीदा बना रहे हैं.

Advertisement

बिहार: महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीता, नीतीश ने सदन में अटल-आडवाणी का किया जिक्र

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया. लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. हंगामा इस कदर बढ़ गया था कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने फ्लोर टेस्ट का बहिष्कार कर दिया और वे सदन से बाहर चले गए. वहीं फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमले बोले. नीतीश ने यह तक कह दिया कि 2020 में वह सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने ही इसका दबाव बनाया था.

FASTag का झंझट होगा खत्म, नंबर प्लेट से होगी Toll टैक्स की वसूली, गडकरी ने बताया प्लान

देश में जल्द ही FASTag के झंझट से आजादी मिलने वाली है. इसके साथ ही टोल प्लाजा भी पुरानी बात होने वाले हैं. दरअसल, सरकार नेशनल हाईवे से टोल हटाकर अब ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे से टोल टैक्स की वसूली करने की योजना पर काम कर रही है. इसकी जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साझा की है. अभी टोल प्लाजा पर FASTag के जरिए टैक्स काटा जाता है. लेकिन, जल्द ही ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे ये काम करेंगे.

Advertisement

बंपर डिस्काउंट! iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE हुए सस्ते, इतने में खरीद सकते हैं आप

Apple जल्द ही iPhone 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है. नए आईफोन लॉन्च होने से पहले पुराने आईफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 13 से लेकर iPhone SE तक को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. Amazon और Flipkart से आप इन स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. iPhone 13 ऐमेजॉन पर 17 परसेंट के डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है. वहीं iPhone 11 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 15 परसेंट डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसी तरह का ऑफर iPhone SE पर भी मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement