Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की. (AP Photo) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की. (AP Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ गत तीन वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए सोमवार को व्लादिमीर पुतिन के सामने सभी युद्धबंदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं. झारखंड के खूंटी जिले में सामूहिक बलात्कार की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पहले पांच नाबालिग लड़कियों को अगवा किया गया, फिर उनमें से तीन के साथ 18 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. जेलेंस्की ने यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने का दिया प्रस्ताव, पुतिन के सामने रखी ये शर्त 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ गत तीन वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए सोमवार को व्लादिमीर पुतिन के सामने सभी युद्धबंदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर कीव में एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'रूस को सभी यूक्रेनी सैनिकों और नागरिकों को रिहा करना होगा. यूक्रेन इसके बदले सभी रूसी युद्धबंदियों को रिहा करने के लिए तैयार है. युद्ध समाप्त करने की शुरुआत का यह एक उचित तरीका होगा.'

2. दिल्ली में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर पर सियासत गरमाई, AAP के दावे पर CM रेखा गुप्ता का पलटवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं. इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP इस तरह के आरोप लगाकर अपने 'भ्रष्टाचार और कुकर्मों' को छिपाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

3. तीन लड़कियों को अगवा कर 18 लड़कों ने किया गैंगरेप, नाबालिगों की आपबीती सुन दहल उठे लोग

झारखंड के खूंटी जिले में सामूहिक बलात्कार की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पहले पांच नाबालिग लड़कियों को अगवा किया गया, फिर उनमें से तीन के साथ 18 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया. इस दौरान दो लड़कियां आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब रहीं. उन्होंने गांव में जाकर लोगों को अपनी खौफनाक आपबीती सुनाई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4. इस बार लालू के खेल में नहीं फंसेगी कांग्रेस, बिहार के लिए बनाया 'प्लान-45' 

बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में मिली नाकामी, महागठबंधन की हार का विलेन बन जाने से सीख लेकर कांग्रेस इस बार चुनावी साल की शुरुआत के साथ ही एक्टिव मोड में आ गई है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह से लेकर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम तक, मैदान में उतर गए हैं. मैदान में उतरे नेतृत्व की कोशिश विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने के साथ ही ऐसी सीटों को चिह्नित करना भी है जहां पार्टी के जीतने की संभावनाएं मजबूत हों.

Advertisement

5. ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच भारत के करीब आया ब्रिटेन, क्या अब होगा मुक्त व्यापार समझौता?

ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने सोमवार को कहा कि भारत के 'जीवंत बाजार' के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हासिल करना ब्रिटिश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. दोनों देशों के बीच बहुत समय से मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन पिछले साल दोनों देशों में आम चुनावों के कारण वार्ता रुक गई थी. अब मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए ब्रिटिश व्यापार सचिव रेनॉल्ड्स तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. मुक्त व्यापार समझौते पर भारत-ब्रिटेन के बीच वार्ता ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के देशों पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement