
बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं. वहीं, पुणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में कोर्ट में स्टेनो के रूप में कार्यरत एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर अपने ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट कर दिया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- जहां एक दूसरे पर दुश्मन की तरह टूट पड़े थे अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग, वहां फिर हुई फायरिंग
बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
2- पहले कैंची से गला काटकर ली पत्नी की जान, फिर वीडियो बनाकर शेयर कर दिया ऑफिस के ग्रुप में
पुणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में कोर्ट में स्टेनो के रूप में कार्यरत एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर अपने ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट कर दिया.
3- 'मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखें सुनी...', सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच
एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर हमलावर ने चाकू से हमला किया था. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने पूरी वारदात के बारे में बताया.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो शादीशुदा महिलाओं ने आपस में शादी कर ली. इन महिलाओं का कहना है कि वे पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं, इसके बाद अलग रहने लगी थीं. इसी बीच इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया.
पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी, उनके भाई रॉबर्ट एफ. कैनेडी और मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़ी फाइलें पब्लिक होंगी. ट्रंप ने इससे जुड़े आदेश पर साइन करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग सालों से दशकों से इसका इंतजार कर रहे हैं.