Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 मार्च, 2025 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) विवादों में हैं. कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाई थी, जिसमें उन्होंने शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे

कुणाल कामरा की कॉमेडी पर नेताओं की बयानबाजी कुणाल कामरा की कॉमेडी पर नेताओं की बयानबाजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) विवादों में हैं. कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाई थी, जिसमें उन्होंने शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. वहीं, दिल्ली बजट पेश किए जाने से पहले खीर सेरेमनी हुई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान राम को भोग लगाया. इस तरह की सेरेमनी पहली बार हुई है. इसके बाद कल यानी 25 मार्च को दिल्ली का बजट पेश होना है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- शिंदे विवाद: ‘जहां भी मिलेगा कुणाल कामरा को पीटेंगे...’, संजय निरूपम के बाद निलेश राणे की धमकी

शिवसेना नेता संजय निरूपम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे. इसके बाद शिवसेना (शिंदे) के विधायक निलेश राणे ने कहा है कि हमें कुणाल कामरा जहां भी मिलेगा, हम उसकी धुलाई करेंगे. 

2- बजट से पहले इस बार हलवा नहीं खीर सेरेमनी... दिल्ली CM ने भगवान राम को लगाया भोग

एक तरफ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली बजट के लिए "खीर समारोह" कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ AAP विधायक दिल्ली विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे दिल्ली सरकार से पूछ रहे हैं कि महिला लाभार्थियों को 2500 रुपये प्रति माह कब मिलेंगे?

3- नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर चला बुलडोजर, भड़काऊ भाषण केस में जेल में है बंद

Advertisement

फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फहीम ने भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के लोगों को उकसाया था, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी.

4- बिहार में NDA के लिए ये छोटे सहयोगी दल अहम क्यों ? समझें चिराग-जीतनराम मांझी-उपेंद्र कुशवाहा की ताकत

एनडीए में शामिल क्षेत्रीय पार्टियां इस गठबंधन की ताकत को बढ़ाती हैं, जिसमें चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच शामिल हैं. 

5- दक्षिण कोरिया की सियासत में बढ़ी हलचल, कोर्ट ने प्रधानमंत्री हान डक-सू के खिलाफ संसद के महाभियोग को किया खारिज

देश में मार्शल लॉ लगाए जाने की वजह से राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग लाया गया था. इसी राजनीतिक संकट के बीच पिछले साल दिसंबर में विपक्षी सांसदों ने हान के खिलाफ भी संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया था. लेकिन अब संवैधानिक अदालत ने हान के खिलाफ महाभियोग को खारिज कर दिया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement