
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की. कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मकान निर्माण और हिंसा मामले में मुश्किलें बढ़ीं. कठुआ एनकाउंटर के दूसरे दिन आतंकियों के सामान बरामद किए हैं. पंजाब के मंत्रियों के घरों का 31 मार्च को किसान घेराव करेंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बनाए गए व्यंग्यात्मक वीडियो को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के सिलसिले में मुंबई पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को उनसे फोन पर संपर्क किया. कुणाल कामरा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं.
SC कॉलेजियम ने की जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद HC भेजने की सिफारिश, बार एसोसिएशन का विरोध
हाल ही में हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सहमति बनी है. इस बैठक के दौरान कॉलेजियम ने प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार को सिफारिश भेज दी है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान के मुताबिक, जस्टिस वर्मा के तबादले का फैसला कॉलेजियम की पिछली बैठक में ही ले लिया गया था.
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें, हिंसा और अवैध निर्माण मामले में प्रशासन की सख्ती
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने के मामले में उनकी परेशानी बढ़ सकती है. जांच टीम ने सांसद के द्वारा किए गए नव निर्माण की नपाई की है. जांच टीम अब रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपेगी. मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को होगी. वहीं, संभल हिंसा मामले में पुलिस बर्क को नोटिस भेजने की तैयारी में है.
कठुआ एनकाउंटर: आतंकियों के ठिकाने से हथियार, जूते और राशन बरामद, सर्च ऑपरेशन तेज
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के निशान मिले हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एम4 राफइल, दवाइयां, जूते, बैग समेत खाने-पीने के सामान बरामद किए हैं. साथ ही 3 बड़े पैकेट में रखे गए विस्फोटक भी मिला है.
किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 20 मार्च को संगठन के वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह बहरामके को पुलिस ने बाजवा ढाबे के पास बेरहमी से पीटा. लाठीचार्ज की इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पुलिस की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्थानीय खनन माफिया से मिलकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और करोड़ों के सामान की चोरी करवाई.