Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 मई 2023 की खबरें और समाचार: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वहां के पीएम एंथनी अल्बानीज से द्विपक्षीय चर्चा की. पीएम मोदी ने अल्बानीज के सामने कहा कि मंदिरों पर हमले स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे. इस पर अल्बानीज ने सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया. वहीं, दिल्ली के एक हेड कॉन्सटेबल ने UPSC क्रैक कर लिया है.

मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत. मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वहां के पीएम एंथनी अल्बानीज से द्विपक्षीय चर्चा की. पीएम मोदी ने अल्बानीज के सामने कहा कि मंदिरों पर हमले स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे. इस पर अल्बानीज ने सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया. वहीं, दिल्ली के एक हेड कॉन्सटेबल ने UPSC क्रैक कर लिया है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, PM अल्बानीज ने सख्त कदम उठाने का दिया भरोसा, ऑस्ट्रेलिया में बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने पीएम एंथनी अल्बनीज से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों अथवा एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है.

2. कभी अफसरों को सलाम ठोकते थे हेड कॉन्‍स्‍टेबल राम भजन, अब UPSC क्रैक कर बनेंगे बडे़ ऑफिसर

दिल्ली पुलिस के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि उनके अपने में से एक ने इतनी प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. राम भजन कभी हेड कॉन्‍स्‍टेबल रहते हुए बड़े अफसरों को सलाम ठोकते थे, मगर अब वह UPSC क्लियर कर बड़ी जिम्‍मेदारी संभालेंगे.

Advertisement


3. मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, खाई में गिरी गाड़ी

पॉपुलर सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब नहीं रहीं. एक्ट्रेस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.


4. आईपीएल एलिमिनेटर का रिकॉर्ड बेहद खराब... मुंबई और लखनऊ के छूट जाएंगे पसीने

IPL 2023 सीजन में आज (24 मई) एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर का रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है.

5. कर्नाटक से क्या लिया सबक? MP-राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी की रणनीति समझें

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के चुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. इनमें से ज्यादातर राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में हिमाचल और कर्नाटक की हार से बीजेपी ने क्या सबक लिया और अपनी रणनीति में किस तरह का बदलाव किया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement