आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में कृषि कानूनों की वापसी के बिल को मंजूरी मिल सकती है. इसके बाद इसी सत्र में इस बिल को पेश भी किया जा सकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच आज मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में ममता बीएसएफ और त्रिपुरा हिंसा से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कह चुकीं हैं. केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है. वहीं मोदी कैबिनेट ने दी कृषि कानून को रद्द करने के बिल को मंजूरी दे दी है.
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को नोटिस भेजकर एंटी पार्टी एक्टिविटीज़ के बारे में सवाल उठाया है.
अबू सलेम और जफर सुपारी का करीबी और 25000 के इनामी हारीश खान को पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 20 से दबोचा है. दूसरों की प्रॉपर्टी दिखाकर हारीश खान और गजेंद्र सिंह ने कई लोगों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया था. पैसा वापस मांगने पर वो अबू सलेम और जफर सुपारी के गैंग में होने की देता था धमकी.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों द्वारा कार्रवाई की मांग पर गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बयान देने से किया इनकार. उन्होंने कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि ये मामला जांच एजेंसियों और अदालत के अधीन है.
कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का प्रहार जारी है. इसी क्रम में एक ऑपरेशन के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 2-3 से तीन आतंकी मारे गए हैं.
कोलकाता पुलिस ने कल दोपहर 12 बजे नारकेलडांगा थाने में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा को तलब किया है.
सीआरपीएफ ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक कश्मीर में कुल 148 आतंकी मारे जा चुके हैं. आतंकियों के लिए यह अभियान अभी भी जारी है.
राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा. 27 नवंबर को हमारी बैठक है जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे. मोदी जी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी. किसानों की जीत तब होगी जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे.
(इनपुटः अमित)
कैबिनेट ने कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. हालांकि, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 700 किसान शहीद हुए हैं, उन्हें मुआवजा मिले और एमएसपी पर भी कानून बने. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को ट्रैक्टर रैली होगी या नहीं, 27 को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है, उसमें तय होगा.
(इनपुटः हिमांशु मिश्रा)
Union cabinet decisions today: कृषि कानून रद्द करने के बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बिल की वापसी पर मुहर लग गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. अनुराग ठाकुर ने कहा प्राथमिकता के आधार पर इस बिल को रद्द करने की मंजूरी दी गई है. शीतकालीन सत्र में इस पर विस्तार से चर्चा होगी. राकेश टिकैत ने भी बिल वापसी के निर्णय का स्वागत किया लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी पर सरकार बात नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी, सपा संग गठबंधन की तैयारी कर रही है. अभी तक तो कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच चर्चा का दौर शुरू हो गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समाजवादी पार्टी और आरएलडी की साथ में रैली हो सकती है. कल यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन को फ़ाइनल करने को लेकर लंबी बातचीत हुई थी. ऐसे में अब अगर दोनों की साथ में बड़ी रैली होती है, तो वोटरों तक बड़ा संदेश जाएगा.
यूपी चुनाव की सरगर्मी के बीच लोहिया ट्रस्ट के दफ्तर में अखिलेश यादव से आप नेता संजय सिंह ने मुलाकात की है. ये मुलाकात किस उदेश्य से हुई है, ये साफ नहीं है. लेकिन क्योंकि दो महीने पहले भी दोनों नेता मिल चुके हैं, ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी भी यूपी चुनाव लड़ रही है.
राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने घोषणा की है तो वो प्रस्ताव ला सकते हैं लेकिन MSP और 700 किसनों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है. सरकार को इसपर भी बात करनी चाहिए. 26 जनवरी से पहले तक अगर सरकार मान जाएगी तो हम चले जाएंगे. चुनाव के विषय में हम चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बताएंगे
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. मौलाना कल्बे जव्वाद की तहरीर पर लखनऊ के चौक थाना में दर्ज हुई है एफआईआर. मोहम्मद नामक विवादित किताब को लेकर वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. एफआईआर में इस्लाम और मुस्लमानों को भारत और पड़ोसी देशों में बदनाम करने का आरोप लगाया गया है.
(इनपुटः सत्यम मिश्रा)
भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,283 नए मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 22.5% अधिक है. अकेले केरल में ही करीब 5 हजार मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटों में 437 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल, एक्टिव केसेस की संख्या 1.11 लाख है.
स्कूलों के दोबारा शुरू होते ही अब छात्रों के संक्रमित होने के मामले भी सामने आने लगे हैं. अब पंजाब के मुक्तसर के खेरा गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 14 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जो बच्चे संक्रमित हुए हैं वो 8वीं और 9वीं के छात्र हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्कूल को 14 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.
(इनपुटः मनजीत सहगल)
प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद आज कृषि कानूनों की वापसी के बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. आज कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला होगा. इसके बाद इस बिल को 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में पेश किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग में होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में बिल को भी सामने रखा जाएगा.
तीन दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी. इस मीटिंग से पहले ममता बनर्जी ने बताया था कि वो पीएम मोदी के सामने बीएसएफ के अधिकारों और त्रिपुरा हिंसा से जुड़े मुद्दों को उठाएंगी. हालांकि, अभी तक ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मीटिंग का कोई प्लान नहीं है. इसके पीछे टीएमसी और कांग्रेस के बीच चल रहे तनाव को कारण बताया जा रहा है.
बदलते मौसम से सुधरी दिल्ली की हवा एक बार फिर बिगड़ गई है. आज सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 दर्ज किया. राजधानी की हवा अब भी 'बेहद खराब' स्थिति में बनी हुई है. हवा बिगड़ने की वजह मौसम को माना जा रहा है. हवा की रफ्तार में कमी की वजह से प्रदूषण फिर बढ़ गया है.
(इनपुटः कुमार कुनाल)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) का दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है, जो पिछले महीने 86 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Rate) की कीमतों में आज (बुधवार) को भी कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-- Petrol-Diesel Rate Today: कच्चे तेल की कीमतों पर राहत! यहां चेक करें आज का पेट्रोल-डीजल का भाव
केरल के पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की चाकू से हत्या के मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है. 15 नवंबर को आरएसएस कार्यकर्ता संजीत कुमार की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक और कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने PFI के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
(इनपुटः रिक्सन ओ)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु और गोवा के दौरे पर रहेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे नड्डा कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद नड्डा गोवा जाएंगे, जहां डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे.