
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को जेल भेज दिया गया है. वहीं इस विवाद में अब आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई की एंट्री हो गई है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरेराह बीच बाजार एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिर राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Hanuman chalisa row: जेल में कटी सांसद नवनीत और रवि राणा की रात, मुंबई से दिल्ली तक हलचल
Hanuman chalisa row: मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को जेल भेज दिया गया है. बीती रात ही दोनों को अलग अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन पर पुलिस ने राजद्रोह का भी केस दर्ज कर लिया है.
हंगामे के बीच ट्विटर पर हनुमान चालीसा पाठ करा रही AAP! शिवसेना-भाजपा को घेरा
मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर गरमायी राजनीति का फिलहाल अंत होता नहीं दिख रहा है. हनुमान चालीसा को लेकर उपजे विवाद में अब आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई की एंट्री हो गई है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने ट्विटर स्पेसेज पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. "भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा" शीर्षक से पार्टी ने यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि वह भाजपा के प्रयासों से आहत है और मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए प्रॉक्सी है. AAP ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस पाठ में आमंत्रित किया.
मेरठ: बीच सड़क पर चाकू से गोदते रहे हत्यारे, सांस चलती दिखी तो फिर गर्दन भी काटी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरेराह बीच बाजार एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि चाचाओं ने ही प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर भतीजे पर हमला बोला और उसके मरने तक बेहरमी से ताबड़तोड़ चाकू मारते रहे. बीच सड़क पर हुई इस वारदात को लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने कातिलों को रोकने तक की हिम्मत नहीं की. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
France election result: लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, मरीन ले पेन को हराया, जेलेंस्की ने दी बधाई
फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. उन्होंने मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. पहले अनुमानों में मैक्रों को लगभग 57-58% वोट हासिल करते हुए दिखाया गया था. इस तरह के अनुमान आम तौर पर सटीक होते हैं.
दिल्ली में कोरोना के 3975 एक्टिव मामले, 24 घंटे में सामने आए 1083 नए केस